Gurugram Crime: UP के युवक को हरियाणा में लिफ्ट लेना पड़ा महंगा, फिर कार चालक बना मददगार तो बची जान
Last Updated:
हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में कार में लिफ्ट देकर चार बदमाशों ने युवक के साथ पहले मारपीट की, फिर 3 हजार रुपये और मोबाइल को छीन लिया. एक अन्य कार चालक ने युवक की मदद की और एक आरोपी को पकड़ा है.
हाइलाइट्स
- यूपी के युवक से हरियाणा में लूट.
- कार सवारों ने लिफ्ट देकर 3 हजार रुपये और मोबाइल लूटा.
- एक कार चालक की मदद से एक आरोपी गिरफ्तार.
संजय राघव
सोहना. हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना में एक युवक को कार में लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया. युवक को बदमाशों ने लूट लिया और फिर मारपीट के बाद फरार हो गए. हालांकि, एक कार चालक की मदद से एक आरोपी को पकड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सोहना में चार बदमाशों ने एक युवक को कार में लिफ्ट देकर पहले मारपीट की और फिर उसकी जेब से 3 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया.
पीड़ित युवक कार में बैठा हुआ था, तभी उसने साथ जा रही एक अर्टिगा गाड़ी के चालक से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई. अर्टिगा चालक ने स्थिति को समझते हुए सोहना बाईपास पर जाकर कार को घेर लिया. आसपास के लोगों ने बदमाशों पर हमला कर दिया. इस दौरान तीन बदमाश कार सहित मौके से फरार हो गए, जबकि एक बदमाश बाजार की तरफ भागने लगा. लोगों ने उसे पकड़कर अंबेडकर चौक पर बनी ट्रैफिक पुलिस चौकी में बंद कर दिया और 112 नंबर पर कॉल कर दी. 112 नंबर की गाड़ी देर से आने के कारण आरोपी को सोहना क्राइम ब्रांच की टीम के हवाले कर दिया गया.
पीड़ित युवक अमित ने बताया कि वह यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है. आरोपियों ने उसे सुभाष चौक से अपनी कार में लिफ्ट दी और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उसके पैसे और मोबाइल छीन लिया. जब वह घामडोज के टोल के पास पहुंचा, तो उसने साथ जा रही अर्टिगा कार चालक से मदद मांगी। अर्टिगा चालक ने सोहना में आकर कार को घेर लिया. तीन बदमाश मौके से भाग निकले, लेकिन एक बदमाश बाजार की तरफ भागने लगा, जिसे वहां खड़े लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में क्राइम ब्रांच सोहना और पुलिस ने कोई भी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया.
Location :
Sohna,Gurgaon,Haryana
First Published :
January 16, 2025, 08:12 IST