हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है?’, विनोद तावड़े के मामले पर बोले राहुल गांधी
बहुजन विकास आघाडी ने आरोप लगाएं हैं कि भाजपा नेता विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने के लिए पहुंचे थे. इस मामले में राहुल गांधी भी भाजपा पर हमलावर दिखाई दिए.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 19 Nov 2024 05:18 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. बहुजन विकास आघाडी ने आरोप लगाएं हैं कि विनोद तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने के लिए पहुंचे थे. इस मामले में राहुल गांधी भी भाजपा पर हमलावर दिखाई दिए. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “ मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लौटकर आपको किसने टेंपो में भेजा है?”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे मुंबई के होटल में 5 करोड रुपए लेकर जा रहे थे, जहां पर बहुजन विकास आघाडी के नेताओं ने उन्हें घेर लिया और यह आरोप लगाया कि वह इस होटल में पैसे बांटने के लिए लेकर आए थे. हालांकि, विनोद तावड़े ने उनके ऊपर लगे इन आरोपों से साफ इनकार किया है. इस बीच मुंबई के विवांता होटल में कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे.
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
आचार संहिता उल्लंघन के आरोप
इस कैश कांड को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया है. तावडे पर कैश बांटने का तो आरोप लगा ही है. इसी के साथ-साथ उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में भी केस दर्ज हुआ है. इस मामले में विनोद तावड़े ने भी अपनी सफाई पेश की है.
क्या बोले तावड़े?
विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी. उसमें वोटिंग के दिन और आचार संहिता के नियम क्या है. पोलिंग में क्या होता है. वह बताने मैं वहां पहुंचा था. विपक्ष को लगा कि मैं पांच पैसे बांट रहा हूं जिससे जांच करवाना है करवा लो.”
बैकफुट पर बीजेपी?
इस कैश कांड के बाद ये तो साफ है कि जिस ‘एक है तो सेफ है’ के नारे के साथ भाजपा लीड कर रही थी वो अब बैकफुट पर आ गई है और राहुल गांधी फ्रंटफुट पर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! US के फैसले से भड़के पुतिन ने कर ली यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले की तैयारी
Published at : 19 Nov 2024 04:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध! US के फैसले से भड़के पुतिन ने कर ली यूक्रेन पर न्यूक्लियर हमले की तैयारी
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी तत्काल प्रभाव से स्थगित, शिक्षा मंत्री ने बताई पूरी बात
RCB ने 3 खिलाड़ियों पर लुटाए 37 करोड़, मेगा ऑक्शन में टारगेट पर होंगे ये 5 खिलाड़ी
एक्टिंग में फ्लॉप होकर भी करोड़ों की कमाई करते हैं तुषार कपूर, जानें नेटवर्थ
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी