Gopalganj news: मोतिहारी और मुजफ्फपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर कौन थे? NIA-ATS को मिले सुराग
हाइलाइट्स
एनआईए और एटीएस को पूछताछ में मिले कई अहम सुराग. गोपालगंज पुलिस को मिले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के नाम. राजस्थान में चल रही रेड, बिहार से कनेक्शन की पड़ताल जारी.
गोपालगंज. लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले थे. इनके निशाने पर कई लोग थे. गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा किया था. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त किए गए ऑस्ट्रिया निर्मित विदेशी पिस्टल से बड़ी घटना को अंजाम देना था. लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है कि वे कौन लोग हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे.
इधर, पुलिस के सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने कई अहम खुलासा किए हैं. बिहार पुलिस और एटीएस के अलावा चार राज्यों से पहुंची एटीएस की टीम ने इन सभी गुर्गों को अलग-अलग करके पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उनकी पहचान हो चुकी है, जिनके लिए विदेशी हथियार तस्करी कर लाया गया था. साथही मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में कौन लोग इन गुर्गों के निशाने पर थे, इसके बारे में भी बड़ा खुलासा हुआ है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां और बिहार पुलिस उन लोगों की पहचान को उजागर नहीं कर रही, जो इनके निशाने पर थे.
बता दें कि 22 जुलाई को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नागालैंड नंबर की एक बस से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किया गया था. गिरफ्तार हथियार तस्करों में मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शांतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव शामिल था.
इन तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद से तीसरे गुर्गे राजस्थान के अजमेर जिला के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह के पुत्र दिनेश सिंह रावत को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में गिरफ्तार गुर्गों ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने और झारखंड के गैंगेस्टर अमन साहू तक हथियार पहुंचाने की बात सामने आयी थी. मलयेशिया में बैठे सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह ने एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दिया था कि हथियार अमन साहू गैंग के लिए मंगाया गया है.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED :
July 27, 2024, 12:10 IST