ये तस्वीर कमिश्नरी चौराहे की है। धूप में निकलते समय लोगों ने गमछे से चेहरा ढक लिया था।
नौतपा में पूरे वेस्ट यूपी सहित मेरठ भयंकर रूप से जल रहा है। लोगों का गर्मी में हाल बेहाल है। आज सुबह से ही तेज गर्मी और धूप से लोग परेशान हैं। वहीं आज का तापमान 44°C तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में और तेज गर्मी पड़ेगी। इस दौरान 8 क
.
कचहरी में आ रहे फरियादी भी चेहरे को ढंककर गुजर रहे हैं
बृहस्पतिवार रात का तापमान 36°C रहा, जबकि गुरुवार को दिन में पारा 44°C तक चला गया। गर्मी, उमस और तेज धूप के साथ बिजली कटौती जनता को रुला रही है। रात को भी सिविल लाइन एरिया के पॉश इलाके में काफी देर तक बिजली कटौती होने से लोग परेशान रहे। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी में अभी 2 जून तक इसी तरह गर्मी सताएगी। मौसम शुष्क और गर्म रहेगा। इसमें राहत मिलने वाली नहीं हैं।
PVVNL ने जारी किया व्हाटसएप हेल्पलाइन नंबर
गर्मी में बिजली संबंधी परेशानियों को हल करने के लिए पीवीवीएनएल ने व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर अपनी शिकायत भेजकर उपभोक्ता उसे बता सकते हैं।पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के व्हाट्सअप नं0 7859804803 पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
साथ ही बिजली से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या विद्युत हेल्पलाईन नं0 1912 एवं निगम के टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर भी विद्युत व्यवधान से सम्बन्धित सूचना / शिकायत / सुझाव दर्ज करा सकते हैं।
बाजारों में कम रही रौनक
गर्मी के बढ़ने के कारण दोपहर के समय शहर की सड़कों पर भी कर्फ्यू सा नजर आया। बाजारों में रौनक कम दिखी। तापमान लगातार 40 डिग्री के आसापास चल रहा था। जिस कारण से सड़कें और बाजारों पर गर्मी का असर साफ दिखाई दे रहा है। लेकिन रविवार को 43°C दिन का तापमान रहा। रात में अधिकतम तापमान 37°C तक चला गया। रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।
गर्मी से ऐसे करें बचाव
– लू से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनकर निकलें।
– सिर और मुंह को ढककर निकलें। आंखों पर चश्मा का प्रयोग करें।
– बाहर कोई भी ठंडी चीज का प्रयोग न करें।
– धूप में निकलते समय छाता अवश्य रखें।
– कड़ी धूप और लू में गन्ना का रस के सेवन से बचें।
– छोटे बच्चों को भी लू से बचाएं, बुजुर्ग भी जरूरत के काम से ही बाहर निकलें।
– एसी में बैठकर बाहर धूप में न निकलें।
– गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना जरूरी है।