भोपाल और राजगढ़ जिले की सीमा पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना पुल मेंटेनेंस लायक भी नहीं है। एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम) की रिपोर्ट में इस ब्रिज से ट्रैफिक जारी रहने की स्थिति में जान-माल की हानि होने की आशंका जताई गई है। वहीं, नए ब्रिज को बन
.
ब्रिज का एक हिस्सा धंस गया है। इस वजह से गुरुवार की रात से ही ब्रिज के ऊपर से आवागमन बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को एमपीआरडीसी के 15 इंजीनियरों की टीम ने ब्रिज की जांच भी की थी। टीम ने वैकल्पिक रास्ते को बनाने पर जोर दिया था। इसलिए स्टॉप डैम के पास भरे पानी को उलिचा जा रहा है। हालांकि, वैकल्पिक रास्ते को बनने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। तब तक के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बता दें यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था। पुल बंद होने से यातायात पर असर पड़ा है।
भोपाल और राजगढ़ बॉर्डर पर स्थित ब्रिज।
रात में चोरी-छुपे निकली गाड़ी, मिट्टी डाली शनिवार की रात में दो-तीन गाड़ियां चोरी-छुपे ब्रिज के ऊपर से निकल गई। इसके वीडियो भी सामने आए। इसलिए रविवार से ब्रिज के दोनों ओर मिट्टी डाल दी गई। ताकि, कोई भी ब्रिज के ऊपर से नहीं निकल सके।
एसडीएम ने एमपीआरडीसी को लिखा था लेटर ब्रिज को लेकर एसडीएम आशुतोष शर्मा ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक को लेटर भी लिखा था। लेटर में लिखा था कि ‘पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।’ इसके बाद ब्रिज से आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
ब्रिज का एक हिस्सा धंस गया है। इस वजह से आवागमन बंद कर दिया गया है।
नरसिंहगढ़ से कुरावर होकर भोपाल आ-जा रहे जानकारी के अनुसार, मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करते हुए लोग देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल जा रहे हैं।
ब्रिज काफी जर्जर हो चुका है। रैलिंग से सरिये तक निकल आए हैं।
दो साल पहले की गई थी मरम्मत पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की थी। पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है।
यह खबर भी पढ़िये…
पार्वती पुल से झांकने लगे सरिये, रैलिंग टूटी; 49 साल में सिर्फ 2 बार मरम्मत
ब्रिज की जर्जर हालत।
भोपाल-राजगढ़ बॉर्डर पर पार्वती नदी पर बना 49 साल पुराना ब्रिज धंस गया। 2 दिन से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। इससे भोपाल, राजगढ़, विदिशा, गुना के हजारों लोगों को 30 से 50 किलोमीटर तक लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। वैकल्पिक रास्ते के लिए नदी पर बने स्टॉपडैम से पानी खाली किया जा रहा है। ऐसे में अगले 2-3 दिन और रास्ता बंद हो सकता है। साल 1976 में इस पुल को MPRDC यानी मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने बनाया था। ब्रिज कैसे क्रैक हुआ और अचानक रास्ते को बंद किए जाने की नौबत क्यों बनी? यह जानने दैनिक भास्कर टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि पुल की 49 साल में सिर्फ 2 बार रिपेयरिंग की गई है। आखिरी बार मरम्मत साल 2019-20 में की गई थी। पढ़िये पूरी खबर