Friday, February 28, 2025
Home मुस्लिम- यादव के ठप्पे से दूर जाने की फिराक में तेजस्वी! लालू ने तैयार किया RJD का आधार बढ़ाने वाला प्लान

मुस्लिम- यादव के ठप्पे से दूर जाने की फिराक में तेजस्वी! लालू ने तैयार किया RJD का आधार बढ़ाने वाला प्लान

by
0 comment

पटना: अभी हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर तेजस्वी यादव ने सार्वजनिक मंच से कहा था कि उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उस युग में बेजुबानों को आवाज देने के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए, जब दलित वर्गों को कुओं तक पहुंच से वंचित रखा गया था। तेजस्वी का ये बयान राजद के उन वोटों को वापस पाने के प्रयास को उजागर किया जो उसने पिछले कुछ वर्षों में खो दिए हैं – ये वोट हैं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और दलितों के। ईबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ठाकुर को पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले नरेन्द्र मोदी सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया था।

मुस्लिम- यादव समीकरण

पिछले कुछ सालों में “एमवाई” या मुस्लिम-यादव पार्टी के रूप में ब्रांड किए जाने और अपने वोट शेयर में वृद्धि के बावजूद कुछ दशकों से विफल चल रही है। अब आरजेडी ने अब अपने सामाजिक आधार का विस्तार करने के लिए गैर-यादव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), ईबीसी और दलितों को लुभाने के लिए बड़े पैमाने पर कवायद शुरू कर दी है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। 1990 के दशक में सामाजिक न्याय की राजनीति के उदय और लालू के नेतृत्व ने बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में क्रांति ला दी थी, जिससे ओबीसी को ऊंची जातियों के वर्चस्व के खिलाफ खड़ा कर दिया गया था। इसका नतीजा यह हुआ कि ओबीसी, ईबीसी और दलित लालू की ओर आकर्षित हुए, जिससे 15 साल तक उनका सत्ता में बने रहना सुनिश्चित हो गया।

लोकसभा रिजल्ट ने बिहार में बदली राजनीति की बयार तो मोदी ने चल दिया बड़ा दांव, तेजस्वी का क्या होगा?

नीतीश कुमार का उभार

हालांकि, जनता परिवार में लालू के पूर्व साथी नीतीश कुमार फिर उभरे और 2005 में भाजपा के साथ गठबंधन करके लालू से सत्ता छीन ली। जेडीयू प्रमुख और सीएम नीतीश ने तब से ईबीसी और महादलितों (अत्यंत पिछड़े दलितों) के बीच अपने मजबूत वोट बैंक का निर्माण किया है, जिसके तहत उन्होंने अब तक आरजेडी को सत्ता में लौटने से सफलतापूर्वक रोका है। 22 जनवरी को तेजस्वी ने झंझारपुर जिले के फुलपरास में कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने के लिए एक विशाल रैली को संबोधित किया था। जहां उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे बिहार में आरक्षण के अग्रदूत ठाकुर से प्रेरित होकर उन्होंने पिछड़ों और वंचितों के लिए कोटा बढ़ाने के लिए दबाव डाला, जब उनकी पार्टी नीतीश के साथ उनकी महागठबंधन सरकार का हिस्सा थी।

नीतीश के ‘SJ’ फैक्टर को अपनाने लगे राहुल गांधी, लालू के आधार वोट में सेंध लगाकर अपनी जमीन बचाने में जुटी कांग्रेस

जाति जनगणना

बिहार के 2022-23 के जाति सर्वेक्षण के अनुसार, ईबीसी सबसे बड़ा समूह है जो राज्य की आबादी का 36% से अधिक हिस्सा बनाता है, जबकि दलितों की हिस्सेदारी लगभग 20% है। राजद ने 9 फरवरी को पटना में तेली समुदाय तक पहुंचने के लिए एक और रैली की, जिसे तेजस्वी ने भी संबोधित किया। ईबीसी में तेली सबसे बड़ा समुदाय है, जो बिहार की आबादी का लगभग 3% है। तेजस्वी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम नामक राज्यव्यापी दौरे पर भी हैं, जिसके दौरान वे सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और लोगों के सामने अपनी पार्टी के वादों को भी रख रहे हैं।

बीजेपी ने चला ब्रह्मास्त्र! लाभार्थी पॉलिटिक्स + कर्पूरी गणित = जीत का फॉर्म्युला, जानें एक-एक बात

आरजेडी प्रवक्ता का बयान

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि कार्यकर्ता संवाद के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा जा रहा है कि वे घर-घर जाकर ईबीसी और दलित समुदायों के लोगों को बताएं कि हम उनके शुभचिंतक हैं। उन्हें लोगों को यह याद दिलाने के लिए कहा गया है कि लालू प्रसाद जी ने सत्ता में रहते हुए उन्हें क्या-क्या दिया था। लोगों को यह भी याद दिलाया जा रहा है कि जब हम नीतीश जी के साथ सत्ता में थे, तो हमने ईबीसी के लिए कोटा कैसे बढ़ाया था। राजद पिछले कुछ समय से अति पिछड़ों तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने संगठन में अति पिछड़ों को महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व दिया था।

बिहार में असली गेम अब शुरू हुआ है, नीतीश की ‘पलट चाल’ से 2024 के सारे समीकरण समझिए

आधार वोट पर चर्चा

हालांकि, पार्टी अभी भी इस महत्वपूर्ण वोट आधार को हासिल नहीं कर पाई है। सूत्रों ने बताया कि इसका एक कारण चुनावों में पार्टी के टिकट वितरण में उनका खराब प्रतिनिधित्व है। 2024 के लोकसभा चुनावों में, राजद ने ईबीसी चेहरों को केवल तीन टिकट दिए थे, जिसमें से अधिकांश टिकट यादवों और कुशवाहा – बिहार में प्रमुख ओबीसी जातियों – के साथ-साथ मुसलमानों को आवंटित किए थे। हालांकि, आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ चार सीटें जीत पाई, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को नौ में से तीन सीटें मिलीं और उनके वामपंथी सहयोगी सीपीआई (एमएल) लिबरेशन को तीन में से दो सीटें मिलीं। एनडीए को राज्य की 40 सीटों में से 30 सीटें मिलीं। आरजेडी के सभी ईबीसी उम्मीदवार चुनाव हार गए।

RJD-BJP ने सेट कर लिया अपना-अपना ‘गेम प्लान’, अब 2024 के ‘रण’ को लेकर नीतीश कुमार क्यों दिख रहे इतने बेचैन

बिहार उपचुनाव का असर

जुलाई 2024 में ईबीसी बहुल रूपौली सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, जबकि उत्तर प्रदेश में दलितों ने लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को भारत गठबंधन के “संविधान बचाओ” अभियान के बीच समर्थन दिया था, बिहार में विपक्षी गुट के पक्ष में ऐसा कोई बदलाव नहीं देखा गया। इसकी भरपाई के लिए, आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में, राजद ईबीसी उम्मीदवारों को अधिक टिकट देने और गैर-आरक्षित सीटों से दलितों को मैदान में उतारने की योजना बना रहा है – एक ऐसा दांव जिससे अखिलेश को दलितों का समर्थन हासिल करने में मदद मिली।

Opinion: ओबीसी पर नीतीश के दांव से पासा पलट न जाए! बीजेपी सांसत में तो होगी

वोट शेयर बढ़ा

राजद सांसद सुधाकर सिंह कहते हैं कि लोकसभा चुनावों में सीटें कम होती हैं और इसलिए गठबंधन में टिकट वितरण मुश्किल हो सकता है। लेकिन विधानसभा चुनाव हमें ज़्यादा जगह देंगे और हम इस बार ज्यादा ईबीसी को समायोजित करने जा रहे हैं। हमने सत्ता में रहते हुए उन्हें नौकरियाँ देकर पहले ही दिखा दिया है कि हम उनके शुभचिंतक हैं। हम उनकी संख्या के हिसाब से हर क्षेत्र में उन्हें समायोजित करेंगे। सुधाकर ने आरजेडी की चुनावी संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए दावा किया कि ईबीसी पहले से ही पार्टी की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह तथ्य कि लगातार चुनावों में हमारा वोट शेयर बढ़ रहा है, यह दर्शाता है कि ईबीसी हमारे पास आ रहे हैं। हमारे पास पहले से ही यादव, मुस्लिम और दलितों के एक वर्ग के वोट हैं। हमें बस थोड़ा और जोड़ना है।

छवि बदलने की कवायद

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में, आरजेडी अपनी कम सीटों के बावजूद वोट शेयर (22% से अधिक) के मामले में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। राहुल गांधी द्वारा संविधान और जाति जनगणना के लिए अपना अभियान जारी रखने के साथ, आरजेडी को उम्मीद है कि वह 2025 के चुनावों में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी (आरवी) द्वारा एनडीए को मिलने वाले “अतिरिक्त वोटों” का मुकाबला करने में सक्षम होगी। 2020 में, चिराग ने नीतीश के खिलाफ अकेले विरोध किया था और जेडीयू की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया था, भले ही एनडीए एक साधारण बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा था। हालांकि, इस बार आरजेडी सिर्फ सोशल इंजीनियरिंग पर निर्भर नहीं है। लालू-राबड़ी सरकार के दौरान कुशासन के आरोपों के चलते अपने “लालू जंगल राज” के बोझ से अभी भी जूझ रही पार्टी अब अपनी छवि बदलने की कोशिश में भी जुटी है।

आशुतोष कुमार पांडेय

लेखक के बारे में

आशुतोष कुमार पांडेय

प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में 16 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. पॉलिटिकल साइंस और जर्नलिज्म में डिग्री. 2003 में जनसत्ता, हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में लिखने की शुरुआत. ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय, प्रभात खबर डॉट कॉम और नेटवर्क 18 में काम. चार लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनावों में रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. राजनीति, इतिहास, साहित्य, संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी.… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.