भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी विवादित बोल वाले वायरल वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को फोन किया है कि जो भी समस्या थी उसका निस्तारण करो.
By : अनुभव शर्मा | Updated at : 30 Nov 2024 03:43 PM (IST)
बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी के साथ अन्य
Source : अनुभव शर्मा
UP News: यूपी के बुलन्दशहर भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अपने आवास पर जनता दरबार लगाए बैठे हैं. उसमें एक मुस्लिम युवक फजलू भाजपा विधायक से राशन डीलर की शिकायत करता है और अपनी सिफारिश अधिकारी से करने के लिए बोलता है. जिसपर भाजपा विधायक मुस्लिम युवक से कहते है कि मैं सिफारिश नहीं कर पाऊंगा, तुमको काजू पिस्ता बादाम खूब खिलाया पर तुम्हारे गांव से एक भी वोट नहीं मिला.
भाजपा विधायक का ये विवादित बोल का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल वो रहा है. वहीं जब हमने भाजपा सदर विधायक प्रदीप चौधरी से वायरल वीडियो पर बात की, तब उनका कहना है कि मैं रोजाना एक दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखकर स्टेट्स लगता हूं कि विधायक जी का जनता दरबार सुबह 6 बजे से 12 बजे तक आवास पर जनसुनवाई करेगा और फिर उसके बाद क्षेत्र में चला जायेगा.
क्या बोले विधायक
उन्होंने बताया कि विधायक जनसुनवाई पोर्टल पर जितनी समस्याएं आती है उसे जनसुनवाई पोर्टल पर डालते हैं. उसका निस्तारण बिना किसी भेदभाव के बिना टोपी और तिलक देखे करते हैं. जितने भी राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना है उसका व्याख्यान करते हैं. जो जनता आती है हम उनको कहते है योजनाओं का लाभ लो उसमें अगर कोई दिक्कत आती है तो हम उनका सहयोग करते है.
विधायक ने कहा कि हमारे द्वारा अब तक 2.5 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री कोष से गंभीर बीमारी कैंसर और किडनी जैसी 2.5 करोड़ में से 70 प्रतिशत केवल मुस्लिम भाई को मिला है. मेरे यहां आवास मिले है तो 90 प्रतिशत मुस्लिम भाई बहनों को मिला है, सब से ज्यादा लाभ सरकार की योजनाओं का इन्हें मिल रहा है बिना किसी भेदभाव के. राशन हो या मकान हो या मेरी निधि का पैसा हो.
‘लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी’, मायावती ने समीक्षा बैठक में किस बात का किया जिक्र
एक साथ होकर साथ रहे- विधायक
सदर विधायक ने कहा कि मैं तुमसे यह कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है एक रहोगे सेफ रहोगे और माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है एक रहोगे तो सेफ रहोगे बैठोगे तो कटोगे. प्रधानमंत्री जी का संकल्प की 2047 तक यह भारत विकसित भारत बने. ये जब ही बनेगा जब इसमें सभी मजहब, एक साथ सभी 140 करोड़ देशवासी एक साथ होकर साथ रहे. मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें.
वहीं सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि मैं उसे मुस्लिम युवक से मैंने नहीं मना किया, मैंने तो यही कहा भाजपा के साथ जुड़ो. एक रहो सब साथ रहो. मैंने उनकी सिफारिश के लिए अधिकारियों को फोन भी किया जो भी समस्या उसका निस्तारण करो.
Published at : 30 Nov 2024 03:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘अत्याचार बंद हो, चिन्मय दास को रिहा किया जाए’, बांग्लादेश में हिंदुओं के मुद्दे पर RSS का बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मुस्लिम की सिफारिश नहीं करने वाले Video पर BJP विधायक ने दी सफाई, कहा- ‘मना नहीं किया’
जब सैफ अली खान ने कहा था तलाक लेते रहना नहीं कर सकता अफोर्ड
IPL 2025 में इन 3 टीमों का बल्लेबाजी विभाग है सबसे मजबूत, किसी भी बॉलिंग अटैक की उड़ा सकते हैं धज्जियां
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता