होममनोरंजनटेलीविजन‘मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए…’ FIR की इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानें वजह
Kavita Kaushik On Quitting TV Industry: टीवी शो ‘एफआईआर’ एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें ‘डायन’ के रोल के लिए ऑफर मिलते रहे हैं.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 22 Jul 2024 11:40 PM (IST)
FIR की एक्ट्रेस ने इस वजह से छोड़ी टीवी इंडस्ट्री
Kavita Kaushik On Quitting TV Industry: टीवी शो ‘एफआईआर’ में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोटे पर्दे को अलविदा कहने का फैसला लिया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई. उन्होंने ये भी कहा कि वे अब वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने के मौके तलाश रही हैं.
टाइम्स नाउ से बात करते हुए कविता ने कहा- ‘टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं 30 दिन का काम नहीं कर सकती. मैं वेब शो या फिल्में करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं एक एवरेज दिखने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं जो आसानी से हर तरह के रोल में ढल जाए. सिर्फ कुछ ही तरह के रोल हैं जो मेरी पर्सनैलिटी के काबिल हैं.’
‘मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती…’
कविता कौशिक ने आगे कहा- ‘मुझे शैतानी रस्में जैसी डायन के रोल के लिए टीवी प्रोजेक्ट ऑफर होते रहते हैं. लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती जो तीन साल पहले थी जब मैं पूरी तरह टेलीविजन कर रही थी. मैं उस फेज के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसा चाहिए था. लेकिन अब, मैं उस तरह का समय नहीं दे सकती. जब ‘एफआईआर’ में ज्यादा समय नहीं लगता था तब भी मैं शिकायत करती थी.’
टीवी कंटेंट को बताया खराब
‘एफआईआर’ एक्ट्रेस कहती हैं- ‘टीवी कंटेंट पर टीवी कंटेंट रिग्रेसिव लगता है. इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक समय था जब टीवी प्रोग्रेसिव था और हमारे पास कई तरह के शो थे. वहां वैराइटी थी और सभी के लिए एंटरटेनमेंट था. लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं वो यंग जेनरेशन के लिए वाकई खराब है.’
टीवी कंटेंट को सच मान लेते हैं लोग?
कविता ने कहा- ‘हम अपने रियलिटी शो और नाटक में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं. मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है. मैंने किसी तरह से उस रिग्रेशन में योगदान दिया है. वे टीवी पर जो दिखाते हैं, मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करती. जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है जो टीवी पर दिख रहा है वो सच है, हम इससे इंस्पायर होते हैं.’
कविता कौशिक का करियर
बता दें कि ‘एफआईआर’ के अलावा कविता कौशिक ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा भी रही हैं. आखिरी बार वे पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें: Kamala Harris को ‘कॉल गर्ल’ कहने पर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बात
Published at : 22 Jul 2024 11:40 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
क्या वीके पांडियन ने ओडिशा में बीजेपी को जीतने में की मदद? नवीन पटनायक ने दिया बड़ा बयान
महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी राज ठाकरे की पार्टी, MNS नेता ने कर दिया साफ
‘मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए…’ FIR की एक्ट्रेस ने इस वजह से छोड़ी टीवी इंडस्ट्री
बजट से पहले जानिए ये बड़ी अपडेट, क्या फ्री में मिलेगा इंटरनेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्टForeign Expert