मुंबई के गुनहगार कसाब को जिन्होंने दिलाई थी फांसी, BJP ने उन्हें दिया टिकट, यहां से लड़ेंगे चुनाव
/
/
/
मुंबई के गुनहगार कसाब को जिन्होंने दिलाई थी फांसी, BJP ने उन्हें दिया टिकट, यहां से लड़ेंगे चुनाव
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य सीट से अपने लोकसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा. वह कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. BJP ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन को मुंबई उत्तर मध्य से उम्मीदवार के रूप में हटा दिया और उनकी जगह निकम को उम्मीदवार बनाया.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पार्टी नेताओं के मुताबिक, कई चुनाव सर्वेक्षणों में उनके लिए नकारात्मक रेटिंग दिखाए जाने के बाद महाजन को हटाने का निर्णय संगठनात्मक प्रतिक्रिया पर आधारित था. कुछ नेताओं ने यह भी दावा किया कि यह निर्णय कुछ समय पहले लिया गया था, लेकिन पार्टी को उनके स्थान पर नेता की तलाश करने में समय लगा.
कौन हैं उज्जवल निकम?
महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे उज्जवल निकम एक विशेष सरकारी वकील थे. उन्होंने जलगांव में एक जिला अभियोजक के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर राज्य और राष्ट्रीय परीक्षणों तक काम किया. निकम कई प्रमुख केस से जुड़े रहे हैं, इन मामलों मेंन 1993 बॉम्बे बम विस्फोट, गुलशन कुमार हत्या मामला, प्रमोद महाजन हत्या मामला और 2008 मुंबई हमला, 2013 मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले, 2016 कोपार्डी बलात्कार और हत्या मामले में भी वह सरकार अभयोजक रहे हैं.
कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था
उज्जवल निकम ने 26/11 मुंबई हमले के मुकदमे के दौरान सरकार की ओर से दलील दी थी. उनकी दलील ने ही कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था. बता दें कि उन्हें 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. उनके बेटे अनिकेत निकम भी मुंबई उच्च न्यायालय में एक आपराधिक वकील हैं.
.
Tags: BJP, Loksabha Elections, Mumbai Terror Attack
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 11:13 IST