सीहोर के ग्रामीण क्षेत्रों में चोर सक्रिय हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इछावर थाना अंतर्गत आने वाले कई गांवों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने स्कूलों में हाथ साफ किया। माध्यमिक शालाओं से ये चोर किचन शेड से मिड डे मिल के बर्
.
जानकारी के अनुसार चोर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। सोमवार रात को ग्राम बरखेडा कुर्मी माध्यमिक शाला से अज्ञात चोर मध्यान्ह भोजन बनाने के बर्तन-भगोने, बाल्टी, थालियां, धामे के साथ गैस सिलेंडर भी चुरा ले गए थे। इसी तरह कुछ दिन पहले पालखेडी गांव और जोगडाखेडी की शासकीय माध्यमिक शालाओं में भी चोर मिड डे मिल के बर्तन चुरा ले गए। स्कूल प्रबंधन चोरी की जानकारी इछावर थाना में दी है। मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पहले भी हुई हैं चोरी की घटनाएं शासकीय विद्यालयों में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भी ग्राम लसूडिया गोयल माध्यमिक शाला, ग्राम धामंदा माध्यमिक शाला में चोर मध्यान्ह भोजन बनाने का सामान चुरा ले गए थे। अब ऐसे में इन स्कूलों में पढने वाले बच्चों के सामने समस्या खड़ी हो गई हैं। जिन्हें दोने और पत्तलों में भोजन परोसा जा रहा है। क्योंकि चोर बच्चों के खाना खाने की थालियां तक चुरा ले गए।
पूछताछ की जा रही है इस संबंध में इछावर थाना प्रभारी बृजेश कहारे का कहना है कि स्कूलों में मिड डे मिल का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। गांवों में लोगों से पूछताछ की जा रही है। टीम लगी है, जल्द पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।