Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home देश महाराष्ट्र के गोंदिया में बेकाबू हुई बस, भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के गोंदिया में बेकाबू हुई बस, भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत

by
0 comment

मुंबई. गोंदिया जिले के बिंद्रावन टोला गांव के पास शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय अधिकारियों और इमरजेंसी सेवाओं को तुरंत अलर्ट कर दिया गया. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटना शुक्रवार दोपहर के आसपास खजरी गांव के नजदीक हुई जब 35 यात्रियों को लेकर नागपुर से गोंदिया जा रही बस सड़क पर अचानक सामने आई एक मोटरसाइकिल से बचने के लिए मुड़ गई. अचानक हुई इस हरकत के कारण तेज रफ्तार बस पलट गई.

#WATCH | Gondia, Maharashtra | A State transport bus met with an accident after it lost control and overturned near Bindravana Tola village in the Gondia district. So far, 7 people have died. Around 30 people are injured and the injured have been shifted to Gondia District… pic.twitter.com/WZ8mrrv70D

— ANI (@ANI) November 29, 2024

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘शिव शाही’ नाम से सर्विस देने वाली एमएसआरटीसी की बस 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, लेकिन सड़क अर्जुनी तालुका के खजरी गांव में अचानक सामने आए दोपहिया वाहन से टकराने से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया जिससे बस पलट गई. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई इस दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि 11 मृतकों में से अब तक नौ की पहचान हो चुकी है, जबकि 50 वर्षीय दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों में 32 वर्षीय एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसकी पहचान जिले के अर्जुनी मोरगांव की स्मिता विक्की सूर्यवंशी के रूप में हुई है. उनके पति पुलिस विभाग में काम करते थे और कुछ साल पहले किसी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया. उन्हें अनुकंपा के आधार पर विभाग में नौकरी दी गई थी और वर्तमान में वह गोंदिया में पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं. पुलिस ने बताया कि वह अपने ससुराल वालों और एक बेटे के साथ रहती थीं और अपने परिवार से मिलने के बाद ड्यूटी पर लौट रही थीं. पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

पीएम मोदी ने गोंदिया बस हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के गोंदिया में बस हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.” उन्होंने कहा, “इस सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.”

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की. शिंदे ने गोंदिया के जिलाधिकारी से बात की और निर्देश दिया कि सभी घायल यात्रियों को उचित इलाज और मेडिकल देखभाल प्रदान की जाए. एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि जरूरत पड़ने पर उन्हें विशेष उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जाना चाहिए और इसका खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

निवर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में फडणवीस ने कहा कि यदि आवश्यक हो तो घायल यात्रियों का इलाज निजी अस्पतालों में किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैंने गोंदिया के जिलाधिकारी से भी कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो घायलों को इलाज के लिए नागपुर ले जाने की व्यवस्था करें.” फडणवीस ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत पहुंचाने के प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं ईश्वर से घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” लगभग 15,000 बसों के बेड़े के साथ एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन निगमों में से एक है। निगम की बसों में रोजाना करीब 60 लाख यात्री सफर करते हैं.

Tags: Bus Accident, Road accident

FIRST PUBLISHED :

November 29, 2024, 15:46 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.