नई दिल्ली: अभिनेता व मॉडल साहिल खान को जिस महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई मुस्तकीम इब्राहिम कासकर को भी आरोपी बनाया गया है. मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का बिजनेस पार्टनर मुस्तकीम इब्राहिम कासकर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्तकीम इब्राहिम कासकर ने महादेव बेटिंग ऐप में करोड़ों का निवेश किया है. दाऊद इब्राहिम के कहने के बाद ही मुस्तकीम ने महादेव बेटिंग ऐप में निवेश किया था. संयुक्त अरब अमीरात में सौरभ चंद्राकर और मुस्तकीम के बीच पार्टनरशिप हुई थी. सूत्रों के मुताबिक महादेव बेटिंग ऐप का मामला खुलने के बाद मुस्तकीम ने ही मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई में न सिर्फ शरण दी है, बल्कि उन्हें हाई सिक्योरिटी भी मुहैया कराई है.
दाऊद इब्राहिम के धंधों को संभाल रहा है मुस्तकीम
महादेव ऐप की सफलता के बाद दुबई के शेखों की मदद से सौरभ चंद्राकर मुस्तकीम से संपर्क में आया था. उसने बाद में अपनी करोड़ों रुपये की योजना मुस्तकीम से साझा की थी, जिसके बाद मुस्तकीम ने उसे डी कंपनी से साझा किया और दाऊद इब्राहिम की मंजूरी के बाद इसे लॉन्च किया गया. मुस्तकीम मुंबई क्राइम ब्रांच ने जो FIR दर्ज की है उसमें फरार आरोपी है. क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम मौजूदा समय मे दुबई में होने की जानकारी है और वह वहां रहकर दाऊद इब्राहिम के धंधों को संभाल रहा है.
क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम भारत मे अमित शर्मा नामक एक शख्स से लगातार संपर्क में था. अमित शर्मा भी बेटिंग ऐप से जुड़ा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि अमित शर्मा के जरिए ही मुस्तकीम ने महादेव बेटिंग ऐप के साथ-साथ कई और एप में करोड़ों का निवेश किया है. इसके अलावा अमित शर्मा रियल एस्टेट,आयात-निर्यात, आभूषण सहित कई अन्य व्यवसायों में मुस्तकीम का पार्टनर था. महादेव ऐप मामले की जांच कर रही SIT की जांच में यह जानकारी सामने भी आई है. सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम पाकिस्तान में सट्टेबाजी की धंधे की देख रेख करता है. इतना ही नहीं, वह महादेव ऐप को सुरक्षा और लॉजिस्टिक सहायता भी प्रदान करता है..
पाकिस्तान से ये कनेक्शन
महादेव बेटिंग एप की तरह पाकिस्तान में जो खेलोयर बेटिंग ऐप चलता है, वह भी दाऊद का भाई मुस्तकीम ही चलाता है. इस ऐप का ऑपेरशन दाऊद के नेटवर्क से ही होता है. सूत्रों के मुताबिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी इस ऐप से जुड़े हैं.
.
Tags: Crime News, Dawood ibrahim
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 13:40 IST