मेक्सिको सिटी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्राजील में ऑफिस बंद होने से X के कर्मचारी अब वहां नहीं रहेंगे। हालांकि, ब्राजील के लोग पहले की तरह प्लेटपॉर्म का इस्तेमाल करते रहेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ब्राजील में अपना कामकाज बंद कर दिया है। कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने शनिवार (17 अगस्त) को इसकी जानकारी दी। उन्होंने फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के सेंसरशिप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, ब्राजील के लोगों के लिए X की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
मस्क ने X पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे डी मोरेस के (अवैध) सीक्रेट सेंसरशिप और प्राइवेट जानकारी सौंपने की मांगों के कारण हमने ब्राजील में X ऑफिस बंद करने का फैसला लिया है। यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमारे पास शर्मिंदा हुए बिना अपने कामों को समझाने का कोई तरीका नहीं था।
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का यह फैसला गलत जानकारियों को रोकने लिए प्लेटफॉर्म के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर जस्टिस मोरेस के साथ कानूनी लड़ाई के बाद आया है। X का दावा है कि अलेक्जेंड्रे मोरेस ने ब्राजील में उसके एक कानूनी प्रतिनिधि को गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी थी।
मस्क ने शनिवार (17 अगस्त) रात 10:34 बजे ब्राजील में X का कामकाज बंद करने की जानकारी दी।
कंपनी बोली- हमें डराया और धमकाया जा रहा
X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अलेक्जेंड्रे डी मोरेस की धमकियों की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मोरेस ने एक सीक्रेट आदेश में धमकी दी थी, जिसे X ने अब शेयर किया है।
कंपनी ने बताया कि मोरेस ने कानून का पालन करने के बजाय ब्राजील में उनके कर्मचारियों को डराया और धमकाया। मोरेस ने कंपनी के एक कानूनी प्रतिनिधि को कहा कि अगर उसने X से कुछ कंटेट नहीं हटाए तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
X ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में हमारी कई अपीलों पर सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ब्राजील में अपना ऑपरेशन तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, X के आरोपों पर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अलेक्जेंड्रे का अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
मस्क ने ब्राजीलियन जज को हटाने की मांग की थी
इलॉन मस्क ने 7 अप्रैल को ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस को हटाने की मांग की थी। मस्क ने कहा था कि जज रिजाइन करें या सरकार की ओर से महाभियोग लाकर उन्हें हटाया जाए।
मोरेस ने X को कुछ प्रभावशाली हस्तियों के अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश दिया था। ऐसा नहीं करने पर एक्सेस कटऑफ करने और फाइन लगाने की धमकी दी थी। जज ने कहा कि मस्क X का इस्तेमाल क्रिमिनल इंट्रूमेंटलाइजेशन यानी आपराधिक साधन के रूप में कर रहे हैं। इसके बाद मस्क ने अपने हैंडल से एक के बाद एक पोस्ट कर जज पर हमले शुरू कर दिए।
मस्क बोले- जज ने लोगों के साथ विश्वासघात किया मस्क ने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘अलेक्जेंड्रे ने जो भी डिमांड की है और कैसे ये ब्राजील के कानून का उल्लंघन करती है उसे X जल्द ही पब्लिश करेगा। इस जज ने ब्राजील के संविधान और लोगों के साथ निर्लज्जतापूर्वक और बार-बार विश्वासघात किया है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या उन पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। ‘शर्म करो अलेक्जेंड्रे, शर्म करो।’
मस्क ने कहा, X सभी चीजों को पब्लिश करेगा जिसकी मांग अलेक्जेंड्रे ने की है।
एलन मस्क ने कहा- सिद्धांत के प्रॉफिट से ज्यादा मायने
एक अन्य पोस्ट में मस्क ने लिखा, ‘डी मोरेस भारी-भरकम फाइन लगाने और ब्राजील से X का एक्सेस कट-ऑफ करने की धमकी दे रहे हैं। इससे, हम शायद ब्राजील में सभी रेवेन्यू खो देंगे और हमें वहां अपना ऑफिस भी बंद करना पड़ेगा, लेकिन सिद्धांत प्रॉफिट से ज्यादा मायने रखता है।’
पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों का अकाउंट ब्लॉक किया गया था
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X पर ‘गलत सूचना फैलाकर न्याय में बाधा डालने’ का आरोप लगा कर जांच शुरू की थी। इसके बाद कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक भी कर दिया गया था। इन हस्तियों में ज्यादातर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थक थे।
लेकिन, X इन सभी अकाउंट्स को फिर से एक्टिव कर दिया। अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक करने या सेंसर करने का आदेश दिया था, लेकिन X ने ऐसा करने से मना कर दिया।
2023 के चुनाव में अयोग्य घोषित हुए थे ब्राजील के 38वें राष्ट्रपति
ब्राजील के राजनेता और रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर जायर मेसियस बोल्सोनारो ने 2019 से 2022 तक ब्राजील के 38वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। मोरेस के नेतृत्व वाले TSE ने बोल्सोनारो पर ब्राजील की चुनावी प्रणाली के बारे में गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया और उन्हें 2023 के चुनाव में अयोग्य घोषित कर दिया गया।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति, जायर मेसियस बोल्सोनारो
डेलावेयर के जज से भी भीड़ चुके हैं मस्क
इससे पहले चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) के पैकेज प्लान को कैंसिल कर दिया था और एक्स्ट्रा मिले सभी अमाउंट को लौटाने का आदेश दिया था। इससे नाराज मस्क ने अपनी दो बड़ी कंपनियों न्यूरालिंक और स्पेस-एक्स को वहां से हटा लिया था।
ये खबरें भी पढ़ें…
एलन मस्क का ₹4.15 लाख करोड़ का पैकेज-प्लान रद्द: जज ने कहा- यह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा पैकेज, एक्सट्रा सैलरी वापस करें मस्क
टेस्ला के CEO एलन मस्क का 50 बिलियन डॉलर (करीब ₹4.15 लाख करोड़) का पैकेज कोर्ट ने रद्द कर दिया है। चांसरी के डेलावेयर कोर्ट की जज ने मस्क के पैकेज कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करते हुए कहा कि कंपनी इस बात पर काम करे कि मस्क अभी तक मिले अतिरिक्त वेतन को कैसे लौटाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मस्क ने स्पेस-X को भी डेलावेयर स्टेट से हटाया: 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट किया, पिछले हफ्ते न्यूरालिंक को हटाया था
अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी एक और कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन यानी स्पेस-X को डेलावेयर स्टेट से हटाकर करीब 2700 किलोमीटर दूर टेक्सास शिफ्ट कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…