RG Kar Doctor Murder: ‘ममता सरकार ने विश्वास खो दिया’, बंगाल के गवर्नर बोले- गुंडे छेड़छाड़ की धमकी दे रहे थे
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकता में स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेन डॉक्टर की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या के मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है. देशभर में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. खासकर मेडिकल स्टूडेंट और डॉक्टर्स अस्पतालों के बजाय सड़कों पर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. डॉक्टर्स अस्पतालों में सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के रज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस वीभत्स घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. साथ ही कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ पुलिसवालों का गुंडों से साठगांठ है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की कथित रेप के बाद हत्या के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गवर्नर आनंद बोस ने कहा कि पुलिस और हेल्थ दोनों विभाग किसके हाथ है…यदि सीएम के हाथ में है तो यह उनका फेलियर है. पश्चिम बंगान के गवर्नर ने आगे कहा, ‘पहले इस घटना को सुसाइड क्यों बताया गया? इसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश हुई. इसके बाद अब मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. अब सच बाहर आएगा. सच क्या है यह सीबीआई जांच में जरूर सामने आएगा.’
निर्भया की मां का पहला रिएक्शन, बोलीं- CM ममता बनर्जी हालात संभालने में फेल, इस्तीफा दें
‘पुलिस का कंट्रोल नहीं था’
गवर्नर सीवी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल सरकार और प्रदेश पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्यपाल ने कहा, ‘उस अस्पताल में जब गुंडे आए, तब अस्पताल में एक कंट्रोल रूम था, पर पुलिस का कंट्रोल नहीं था. पुलिस का एक विभाग राजनीतिक दबाव में है और एक गुंडे के साथ है. बंगाल पुलिस डिपार्टमेंट का कुछ सेक्शन करप्ट है और वह क्रिमिनल्स के साथ है.’ बता दें कि इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कोलकाता में रैली कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
गवर्नर ने सीएम ममता को लिखी थी चिट्ठी
राज्यपाल आनंद बोस ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को खत लिखा था. उसके अगले दिन मैंने सीबीआई जांच कराने का सुझाव दिया था. सुरक्षा टाइट करने को भी कहा था. साथ ही पुलिस को एक्शन लेने का आदेश देने को कहा था. उनका (ममता बनर्जी) रिप्लाई आया था. मुख्यमंत्री ने सुरक्षा को लेकर आवश्यक कार्रवाई जरूर करेंगे पर नहीं किया. रात में हजारों गुंडे आरजी कर अस्पताल पहुंच गए. गुंडे डॉक्टरों को खुलेआम छेड़छाड़ की धमकी दे रहे थे. यह सरकार का फेल्योर है. सरकार जनता के मौलिक अधिकार का संरक्षण करने में फेल है. अस्पताल में गुंडे आते हैं और स्टूडेंट्स भय में हैं.’
दिल्ली जाएंगे बंगाल के गवर्नर
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह दिल्ली जा रहे हैं. वहां वह गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. राज्यपाल बोस ने कहा कि मेरा कर्तव्य है कि उनको वह सब बताऊं जो यहां हो रहा है. इस मामले में ठोस कार्रवाई जरूरी है. सेंटर का सपोर्ट भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि कोलकाता के मेडिकल संस्थान के हेड से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत की है. राज्यपाल ने बताया कि ISRO से एरियल सर्विलांस का प्रयास कर रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए हैं. आनंद बोस ने कहा, ‘मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं. मैं उनके साथ हूं और हर संभव मदद के लिए तैयार हूं.’
Tags: Kolkata News, National News
FIRST PUBLISHED :
August 17, 2024, 22:15 IST