मंडला के भैंसवाही में गोकशी के आरोपियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई पर एआईएमएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर मंडला विधायक और प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
.
उन्होंने कहा कि ओवैसी वहां से बैठ कर क्या बताएंगे। हम लोकल के लोग हैं, हम जानेंगे कि वो बताएंगे। शासन प्रशासन इस मामले में नजर बनाए हुए है। ओवैसी कुछ भी बोले लेकिन जो गलत है वो गलत है।
साथ ही संपतिया उइके ने भैसवाही गांव में गोमांस के अवैध कारोबारियों पर हुई कार्रवाई पर प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि गोमाता के साथ अत्याचार को सरकार कभी माफ नहीं करेगी।
ओवैसी के द्वारा सिर्फ मुसलमानों के मकानों को तोड़े जाने संबंधी बयान पर मंत्री उइके ने कहा कि भाजपा धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती। वहां बड़ी मात्रा में घास जमीन पर अतिक्रमण किया गया था, बार-बार नोटिस देने पर भी नहीं हटाया गया, इसलिए तोड़ा गया है।