भेल के श्रमिकों ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती ‘विश्व अहिंसा दिवस’ और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती मनाई। श्रमिकों ने भेल स्थिति महात्मा गांधी और शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर विनम्र
.
इस मौके पर श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने श्रमिकों को सीख दी कि सादगी से जीवन जीने की कला शास्त्री से सीखें और गांधी बताते हैं कि किस तरह अहिंसा और त्याग से बुराईयों पर विजय प्राप्त की जा सकती है। गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा और त्याग का रास्ता अपनाकर देश से अंग्रेजों को भागने का अपना संकल्प पूरा किया। हमें अपना अधिकारों के साथ कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए और यही नैतिक जीवन है। इस अवसर लोकेंद्र शेखवात, शाहिद अली, ध्रुव सिंह मरावी, सुशील प्रजापति सहित कई श्रमिक मौजूद रहे।