Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home इंडिया भारी बर्फबारी और खराब मौसम का अलर्ट, रद्द हुआ पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, अब कब जाएंगे

भारी बर्फबारी और खराब मौसम का अलर्ट, रद्द हुआ पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, अब कब जाएंगे

by
0 comment

हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाभारी बर्फबारी और खराब मौसम का अलर्ट, रद्द हुआ पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, अब कब जाएंगे

भारी बर्फबारी और खराब मौसम का अलर्ट, रद्द हुआ पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, अब कब जाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करने के साथ ही सीमावर्ती गांव बगोरी का दौरा करने और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था.

By : दानिश खान | Edited By: नीलम राजपूत | Updated at : 25 Feb 2025 04:56 PM (IST)

उत्तराखंड में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 और 27 फरवरी का दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार इन दो दिनों में राज्य के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और खराब मौसम की संभावना जताई गई थी, जिसके चलते प्रधानमंत्री की यात्रा रद्द करनी पड़ी. अब संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 6 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं.

इस बार उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत की गई है, जिसे लेकर एक भव्य कार्यक्रम प्रस्तावित था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चारधाम यात्रा के किसी शीतकालीन गद्दी स्थल या प्रमुख पर्यटन स्थल का दौरा करने का आग्रह किया था, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करने के साथ ही सीमावर्ती गांव बगोरी का दौरा करने और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था.

इस यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को खुद तैयारियों का जायजा भी लिया था, लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में प्रधानमंत्री का दौरा सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि इस साल पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा को आधिकारिक रूप से शुरू किया गया है और इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब तक 36,000 से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों के दर्शन कर चुके हैं. इनमें बद्रीनाथ धाम का ज्योर्तिमठ, केदारनाथ धाम का ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ), गंगोत्री धाम का मुखवा और यमुनोत्री धाम का खरसाली प्रमुख हैं.

सरकार इस शीतकालीन यात्रा को बड़े स्तर पर प्रमोट कर रही है, ताकि उत्तराखंड में पर्यटन को सालभर बढ़ावा मिले और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि शीतकालीन चारधाम यात्रा उत्तराखंड के पर्यटन को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 6 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं. इस दौरान वह शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए किसी गद्दी स्थल का दौरा कर सकते हैं. इसके अलावा, वह सीमावर्ती इलाकों के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने तैयारियां फिर से शुरू कर दी हैं. हालांकि, अंतिम निर्णय मौसम के हालात को देखते हुए लिया जाएगा. सरकार की योजना है कि प्रधानमंत्री इस दौरे में उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में. इसे देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यह फैसला लिया गया. अब 6 मार्च को उनकी यात्रा पर मौसम और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है. हालांकि, खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री की यात्रा स्थगित हो गई, लेकिन 6 मार्च को उनका दौरा नई योजनाओं और विकास कार्यों के लिए अहम साबित हो सकता है.

Published at : 25 Feb 2025 04:56 PM (IST)

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

CPM बोली- 'मोदी सरकार नहीं है फासीवादी', वाम दलों में छिड़ी जंग, कांग्रेस भी भड़की

CPM बोली- ‘मोदी सरकार नहीं है फासीवादी’, वाम दलों में छिड़ी जंग, कांग्रेस भी भड़की

Sajjan Kumar Verdict: सिख दंगा केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, कहा- 'मैं 80 साल का हो चला हूं और...'

कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, सिख दंगों में बाप-बेटे को जिंदा जलाने के मामले में सजा

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को नियुक्त किया असिस्टेंट कोच, शानदार है रिकॉर्ड

IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने मैथ्यू मॉट को नियुक्त किया असिस्टेंट कोच, शानदार है रिकॉर्ड

गोविंदा का इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मराठी सुनते ही नेटिजन्स ने गेस कर लिया नाम

गोविंदा का इस एक्ट्रेस संग चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, नेटिजन्स ने लगाए कयास

ABP Premium

वीडियोज

Breaking News: आखिरी स्नान से पहले Mahakumbh क्षेत्र में ये बड़ा बदलाव | Mahashivratri | ABP NEWSShankar Mahadevan, Resul Pookutty, Amit Behl, Mohit Soni के साथ MESC पर हुई बातेंBreaking News: Maha Shivratri के स्नान से पहले Mahakumbh से बहुत बड़ी खबर | Prayagraj | ABP NewsBreaking News: सरकार जाते ही आम आदमी पार्टी के खिलाफ बड़ा एक्शन! | Kejriwal | ABP News

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

शिवाजी सरकार

शिवाजी सरकार

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.