हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाभारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट जब्त, बीएसएफ को ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शक
Bangladeshi Passports Smuggled: बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने तेंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग और स्थानीय पुलिस से संपर्क कर दस्तावेज सौंप दिया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 08 Sep 2024 02:52 PM (IST)
भारत- बांग्लादेश सीमा तैनात जवान (फाइल फोटो)
Bangladeshi Passports Smuggled: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार आने के बाद सरहद पार से लगातार घुसपैठ की कोशिश की खबरें आ रही हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार, 7 सितंबर को कहा कि उन्होंने 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट और छह पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जब्त किए हैं.
बीएसएफ के मुताबिक, इन सर्टिफिकेट्स को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर जब्त किया गया. संदेह है कि इन पासपोर्टों के जरिए बांग्लादेश से मानव तस्करी की जा सकती है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों चौंकन्ना हैं.
नदी में रस्सियों से बांधकर खींच रहे थे बोरी
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा, “नियमित गश्त के दौरान, बीएसएफ की एक वोट पार्टी को सोनाई नदी पर तैरता हुआ एक अजीब सफेद बोरा मिला. बोरी को रस्सियों से बांधकर बांग्लादेश की ओर घसीटा जा रहा था. ताराली-I सीमा चौकी पर तैनात 143 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने बोरी को पानी से बाहर निकाला, जिसमें पासपोर्ट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पाए गए है.” उन्होंने कहा कि निरीक्षण से पता चला कि पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पासपोर्ट धारकों के लिए थे जिसपर उनका प्लान क्रोएशिया जाने का था.
क्या है तस्करों का मोडस ऑपरेंडी?
संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग और यूरोपीय संघ की ओर से 2020 के लिए सामने आए आंकड़ों के अनुसार, क्रोएशिया में शायद ही कोई बांग्लादेशी अप्रवासी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह संभव है कि घुसपैठियों के लिए एक ग्रुप की ओर से इस्तेमाल किए गए पासपोर्ट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट क्रोएशिया से ट्रांसफर होने के बाद वापस भेज दिए जाते हैं. कुछ संशोधनों के बाद इनका इस्तेमाल अन्य घुसपैठियों या तस्करी पीड़ितों के लिए किया जा सकता है.”
उन्होंने कहा कि यह साफ तौर से एक बड़े रैकेट का हिस्सा है जिसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं. बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने तेंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग और स्थानीय पुलिस से संपर्क कर दस्तावेज सौंप दिया है. इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि बांग्लादेश और भारत के तस्कर मिलकर बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर क्या प्लान बना रहे हैं.
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें:
West Bengal: नाबालिग से पहले रेप, फिर ईंट से कुचल कर दी हत्या…मो अब्बास को सजा-ए-मौत
Published at : 08 Sep 2024 02:52 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
मणिपुर में हो रहे हमले और गृह मंत्री उड़ा रहे मजे- संजय राउत का अमित शाह पर तंज
जब ट्रेन में असली डाकुओं से हुआ था अक्षय कुमार का सामना, जानें किस्सा
राहुल गांधी पहुंचे अमेरिका तो एयरपोर्ट पर पूजा की थाली और गुलाब से हुआ स्वागत, लोग लगाने लगे ‘इंडिया-इंडिया’ के नारे
जब ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को बताया सबसे ‘अनलकी’, कंगारू ओपनर ने ऐसा क्यों कहा?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अजीत सिंहपूर्व कोच, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया