भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान होना चाहिए… कनाडा को अब आई समझ, खालिस्तानियों की हरकतों को बताया ‘भयानक’
नई दिल्ली. कनाडा ने कहा है कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर उसका रुख बिल्कुल स्पष्ट है. यह बयान पिछले साल दोनों देशों के बीच तनाव के बाद पहली बार आया है, जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंटों पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर, भारत के सबसे वॉन्टेड आतंकवादियों में से एक था.
ओटावा में वीकेंड के दौरान विदेशी हस्तक्षेप आयोग के सामने पेश होते हुए, कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने कहा, “कनाडा की नीति बहुत स्पष्ट है कि भारत की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए. एक भारत है, और यह बहुत स्पष्ट कर दिया गया है.” कनाडा में रह रहे खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों के बारे में उन्होंने कहा कि यह “भयानक लेकिन कानूनी” है. ऐसी चीजें हैं जो “हम में से कई नहीं देखना चाहते” लेकिन जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकारों के अंदर आता है.
कनाडा ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से भारत के साथ संपर्क साधने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल कर सत्ता में आए थे. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि अब भारत के साथ “राष्ट्रीय सुरक्षा, कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा और कानून के शासन” जैसे गंभीर मुद्दों पर बातचीत फिर से शुरू हो सकती है.
पिछले साल, भारत ने ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका” कहकर खारिज कर दिया था और कनाडा के खालिस्तान समर्थक सिखों का केंद्र बनने पर चिंता जताई थी. कनाडा ने भी भारत के बयान को मानने से इनकार कर दिया था. इसके बजाय, ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा हमेशा “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता… अंतरात्मा और शांतिपूर्ण विरोध” का समर्थन करेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि कनाडा हिंसा को रोकेगा और नफरत के खिलाफ खड़ा होगा. इसके बाद ना सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट आई थी, बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता भी पटरी से उतर गई थी.
इस साल जून में, कनाडाई संसद ने निज्जर की याद में एक मिनट का मौन रखा था. इसके जवाब में, भारत ने वैंकूवर में एक मेमोरियल सर्विस आयोजित की थी, जिसमें 1985 में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ाए गए एयर इंडिया विमान के 329 पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई थी. 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर, जो प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था, को पिछले साल 18 जून को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी.
Tags: Canada, Justin Trudeau, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED :
October 6, 2024, 23:16 IST