होमन्यूज़इंडियाभारतीय पत्रकार इंद्रजीत राय को मिला अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड, फ्रांस की संसद में किया गया सम्मानित
भारतीय पत्रकार इंद्रजीत राय को मिला अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड, फ्रांस की संसद में किया गया सम्मानित
Indrajit Rai: इंद्रजीत भारत के पहले और दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक काम करने वाले फारेन्सिक जर्नलिस्ट हैं. ये सम्मान उन्हें फॉरेन्सिक जर्नलिजम में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Faisal Ali | Updated at : 12 Jun 2024 11:26 PM (IST)
एबीपी न्यूज के एक्जीक्यूटिव एडिटर इंद्रजीत राय ( Image Source :abp live )
Indrajit Rai: एबीपी न्यूज के एक्जीक्यूटिव एडिटर इंद्रजीत राय को 11वें अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. ये सम्मान उन्हें फॉरेन्सिक जर्नलिज्म में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. अवॉर्ड समारोह का आयोजन फ्रांस की सीनेट (संसद) में किया गया.
इंद्रजीत भारत के पहले और दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक काम करने वाले फॉरेन्सिक जर्नलिस्ट हैं. इंद्रजीत राय के अलावा पद्म भूषण कमलेश डी पटेल, पद्मश्री श्री सुधीर शाह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के हाथों नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित होने वाली श्रीमती बतूलबेगम, अयोध्या में रामलला के कपड़े डिजाइन करने वाले मनीष त्रिपाठी, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाले अन्नू कपूर के अलावा 18 देशों में रहने वाले उन भारतीयों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपना और अपने देश का गौरव बढ़ाया है.
अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड से किया सम्मानित
इंद्रजीत राय को यह सम्मान फ्रांसीसी संसद के उपाध्यक्ष डॉक्टर डोमनिक थियोफिले, फ्रांसीसी सांसद फ्रेडरिक बुवल, अंतरराष्ट्रीय भारत गौरव अवॉर्ड संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने सौंपा. समारोह में फ्रांस सरकार के प्रतिनिधि, सांसद और भारतीय दूतावास के अधिकारियों समेत अनेक गणमान्य लोगउपस्थित रहे. ये अवॉर्ड भारतीय, संस्कृति संस्थान की तरफ से हर साल दिया जाता है.
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने दी बधाई
समारोह के दौरान भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भारत और फ्रांस के रिश्तों को ऐतिहासिक बताते हुए पुरस्कार पाने वाले लोगों को बधाई दी. फ्रांसीसी संसद के उपाध्यक्ष डॉक्टर डोमनिक थियोफिले नें कहा कि भारतीयों और फ्रांस के लोगों की प्रतिभा का लोहा दुनिया मान चुकी है, दोनों देशों के लोग दुनिया की बेहतरी के लिए लगातार कामकर रहे हैं. सुरेश मिश्रा नें सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय पूरी दुनिया में अपनी काबीलियत का लोहा मनवाने में कामयाब हुए हैं, ये सम्मान उनकी कामयाबी को सलाम करने का जरिया है.
Published at : 12 Jun 2024 11:26 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कुवैत में भीषण आग में मारे गए 30 भारतीय, पीएम मोदी ने जताया शोक, 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान
पढ़ाई में नहीं लगा मन तो दूसरों को रोस्ट करने लगे कैरी मिनाटी, फिर बदली किस्मत
रेप के आरोप में जेल गए एक्टर ने हवालात की जिंदगी को बताया नर्क से ‘बद्तर’
कृषि मंत्री बनने के महज 24 घंटे बाद ही किसानों ने खोला शिवराज के खिलाफ मोर्चा, बोले- ये हैं मंदसौर कांड के जिम्मेदार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार