भाई ने बहन के घर डाला डेढ़ करोड़ रुपये का डाका, पर हजम नहीं कर पाया, भाग रहा था तभी…
भाई ने बहन के घर डाला डेढ़ करोड़ रुपये का डाका, पर हजम नहीं कर पाया, भाग रहा था तभी…
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर ग्रामीण के रेनवाल थाना इलाके में एक भाई ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन के घर पर ही डाका डाल दिया. भाई अपने दोस्तों के साथ मिलकर वहां से डेढ़ करोड़ रुपये कैश ले उड़ा. लेकिन यह रुपये उसे और उसके दोस्तों को हजम नहीं हो पाए. वे नगदी बैग में भरकर बाइक से जा रहे थे. लेकिन इस दौरान वे गश्त कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को देखकर भाई और उसे दो दोस्त फरार हो गए लेकि एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया.
रेनवाल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि खाटूश्यामजी निवासी बंशीलाल ने खाटूश्यामजी पुलिस थाने में अपने साले सहित अन्य लोगों के खिलाफ घर से नकदी चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था. सोमवार रात को रेनवाल थाना पुलिस इलाके में गश्त और नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर 4 युवक आते दिखाई दिए. ये चारों खाटूश्यामजी से कुचामन की तरफ जा रहे थे. उनके संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया. इस पर वे रुकने की बजाय भागने लगे.
पुलिस ने रुपये गिनने के लिए मंगवाई मशीन
पुलिस ने पीछा कर युवक मनोज कुमार को दबोच लिया. रुपयों से भरा बैग उसके पास ही था. लेकिन 3 अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी से रुपये से भरा बैग जब्त कर पुलिस थाने पहुंची. बाद में इसकी सूचना पर खाटूश्यामजी पुलिस भी वहां पहुंच गई. खाटूश्यामजी पुलिस जब्त किए गए रुपये और गिरफ्तार आरोपी को लेकर चली गई. मंगलवार को पुलिस ने नोटों की गिनती करने के लिए बैंक से मशीन मंगवाई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. फरार तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
मौका देखकर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार ने बताया है कि उसका दोस्त उन्हें अपने साथ लेकर गया था. उसे पता था की बहन के घर पर जमीन बेचने के बाद लाखों रुपये आए हुए हैं. इस पर उसने लूट का प्लान बनाया. प्लान के तहत वह अपने तीन दोस्तों के साथ बहन के घर पहुंचा. वारदात के समय घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर आरोपियों ने घर में रखे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि एक बैग में भरी और बाइक पर बैठकर फरार हो गए.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
June 12, 2024, 09:12 IST