Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात में प्रचार के दूसरे कांग्रेस को निशाने पर रखा। सौराष्ट्र के प्रवेश द्वार सुरेंद्रनगर में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ही हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटना चाहती है।
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बोला बड़ा हमला
- कांग्रेस पर हिंदुओं पर बांटने का लगाया आरोप
- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान को बनाया मुद्दा
- बोले, राम-शिव भक्तों को लड़ाने की तैयारी
अहमदाबाद/सुरेंद्रनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सुरेंद्रनगर से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने क्षत्रियों के गढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस बांटो और राज करो की नीति अपना रही है। पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भगवान राम और भगवान शिव को लेकर बेहद खतरनाक बयान दिया है। यह बयान दुर्भावनापूर्ण इरादे से दिया गया है। वे हिंदू समुदाय को बांटने का खेल खेल रहे हैं। मोदी ने कहा कि वे भगवान राम और शिव भक्तों के बीच मतभेद पैदा कर रहे हैं ताकि वे एक दूसरे से लड़ें। यहां तक कि मुगल भी हमारी हजारों साल पुरानी परंपराओं को नहीं तोड़ सके। और अब कांग्रेस इसे तोड़ना चाहती है? तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस कितना नीचे गिरेगी?
धर्म के नाम ठेका देगी कांग्रेस
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर उनकी भगवान राम और भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी सरकारी निविदाओं के आवंटन में अल्पसंख्यकों के लिए एक अलग कोटे का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि इन्होंने (कांग्रेस) अपने घोषणा पत्र में लिखित में कहा है कि अब जो सरकारी टेंडर होंगे, उसमें भी मुसलमानों के लिए एक कोटा फिक्स कर दिया जाएगा। अब सरकारी ठेकों में भी धर्म के आधार पर आरक्षण लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ तब से अब तक सरकारी टेंडर देने की एक प्रक्रिया रही है। उन्होंने कहा कि जो सही बोली लगाता है, जो अच्छी गुणवत्ता और अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रखता है, जिसके पास काम करने की क्षमता है, विशेषज्ञता है, संसाधन हैं… सारा मानकों को देखते हुए ठेका मिलता है। जाति और धर्म के आधार पर ठेका नहीं मिलता है।