हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाब्रिलियंट प्लानिंग… हत्यारी गर्लफ्रेंड को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, मां-बाप बोले- इकलौती बेटी है, जानें पूरा मामला
ब्रिलियंट प्लानिंग… हत्यारी गर्लफ्रेंड को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, मां-बाप बोले- इकलौती बेटी है, जानें पूरा मामला
ग्रीष्मा ने शेरोन ने एक जहरीला मिश्रण खिलाया था, जिससे सिर्फ 11 दिनों के अंदर ही शेरोन का लीवर, लंग्स और कई अंग खराब हो गए थे. 14 अक्टूबर, 2022 को ट्रीटमेंट के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Neelam Rajput | Updated at : 20 Jan 2025 04:56 PM (IST)
शेरोन राज मर्डर केस: जहरीला मिश्रण खिलाकर ले ली थी बॉयफ्रेंड की जान
केरल की एक अदालत ने प्रेमी की हत्या के मामले में सोमवार (20 जनवरी, 2025) को प्रेमिका को मौत की सजा सुनाई है. दोषी ग्रीष्मा ने सजा में नरमी बरतने का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया. कोर्ट ने यह भी कहा कि बहुत ब्रीलिएंट तरीके से पूरी प्लानिंग की गई थी. ग्रीष्मा को पिछले हफ्ते ही बॉयफ्रेंड शेरोन राज को जहर खिलाने, हत्या, किडनैपिंग और सबूत मिटाने का दोषी ठहराया गया था.
नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने मामले में तीसरे आरोपी और महिला के रिश्तेदार निर्मलकुमारन नायर को भी तीन साल के कारावास की सजा सुनाई, जबकि मां सिंधु को सबूतों के अभाव में पहले ही छोड़ दिया गया था. दोषी ग्रीष्मा की उम्र 24 साल है और उसने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी का अनुरोध किया था. कोर्ट ने अपने 586 पेज के फैसले में कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह मामला 2022 का है. शेरोन राज तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला के मूल निवासी थे.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस ए एम बशरी ने कहा कि ये रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस है और बहुत ब्रीलिएंट तरीके से अंजाम दिया गया अपराध है. उन्होंने कहा कि दोषी की कम उम्र और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर नरमी नहीं दी जा सकती है. महिला का ये कृत्य समाज को गलत संदेश देता है. उसने प्यार की पवित्रता को तार-तार कर दिया. कोर्ट ने फैसला सुनने के लिए शेरोन राज के माता-पिता को अदालत में उपस्थित रहने के लिए भी कहा था. जब कोर्ट ने ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई तो शेरोन के माता-पिता फूट-फूट कर रो पड़े.
शेरोन राज की 14 अक्टूबर, 2022 को ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई थी. ग्रीष्मा ने शेरोन ने जहरीला मिश्रण खिलाया था. इस मिश्रण से सिर्फ 11 दिन में ही शेरोन का लीवर, लंग्स और कई अंग खराब हो गए थे.
ग्रीष्मा ने क्यों ली शेरोन राज की जान?
क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला है कि ग्रीष्मा और शेरोन 2021 में रिलेशनशिप में आए थे और उन्होंने अनाधिकारिक रूप से शादी भी कर ली थी, लेकिन एक साल बाद ही ग्रीष्मा ने किसी और से सगाई कर ली. वह लड़का आर्मी में नौकरी करता था. ग्रीष्मा इस रिश्ते के लिए शेरोन से रिलेशनशिप खत्म करना चाहती थी, लेकिन शेरोन इसके लिए तैयार नहीं था, लेकिन ग्रीष्मा ने चुपचाप उससे रिश्ता तोड़ने की ठान ली.
स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर वी एस विनीत कुमार ने कोर्ट को बताया कि ग्रीष्मा ने अगस्त, 2022 में जूस चैलेंज के जरिए शेरोन की जान लेने की कोशिश की थी. उसने जूस में पैरासिटामोल की 50 गोलियां मिलाईं और शेरोन को जूस पीने के लिए दिया, लेकिन शेरोन ने एक घूट लेने लेते ही इसे थूक दिया क्योंकि उसका टेस्ट बहुत कड़वा था. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मा ने फिर नई साजिश रची और दो महीने बाद शेरोन को अपने घर बुलाकर उसको जहरीला मिश्रण खिलाया. शेरोन ने इसका सेवन करते ही उल्टी कर दी. शेरोन के दोस्त रेजी ने बताया कि घर जाते समय भी शेरोन ने कई बार उल्टियां की थीं.
यह भी पढ़ें:-
‘केस हमारे हाथ में होता तो फांसी की सजा होती’, आरजी कर केस में फैसले पर CM ममता नाराज
Published at : 20 Jan 2025 04:56 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में बर्फीले तूफान का कहर, इमरजेंसी घोषित
पटना में कार्यक्रम से पहले राजस्थान के स्पीकर की तबीयत बिगड़ी, IGIC में भर्ती कराए गए वासुदेव देवनानी
ऑल व्हाइट लुक में तारा सुतारिया का ग्लैमरस अवतार, देखें तस्वीरें
‘तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा…’ IIT वाले बाबा बोले- मैं ही विष्णु हूं, वीडियो हुआ वायरल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट