भिवानीः हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए बेटी की टिकट कटने का दर्द कांग्रेस की दिग्गज एवं तेज तर्रार नेत्री किरण चौधरी की ज़ुबां पर आ ही गया. किरण ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए हुड्डा पर इशारों ही इशारों में भूमाफ़िया के आरोप जड़ दिए. साथ ही राव दानसिंह को भी आईना दिखाने का इशारा किया.
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी और राव दानसिंह की दावेदारी मानी जा रही थी. लेकिन अंत में बाज़ी राव दानसिंह के हाथ लगी. ऐसे में अपनी बेटी की टिकट कटी तो भिवानी अपने समर्थकों के बीच पहुँची किरण के तेवर पहले से कहीं तीखे नज़र आए.
किरण चौधरी ने अपने समर्थकों से कहा कि जो हुआ वो बताने की ज़रूरत नहीं है, सब जानते ही हैं. उन्होंने शुरू से अंत तक हुड्डा व राव दानसिंह को निशाने पर रखते हुए कहा कि ये लड़ाई तब होती है, जब लगे कि कोई आप से आगे निकल सकता है. उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से काम किया. एक पैसे का आरोप नहीं. हम उनमें से नहीं, जिन पर हज़ारों करोड़ रुपये के केस चलते हो, जिनके बच्चे भगोड़े घोषित हो चुके हों. ज़मीनों पर क़ब्ज़े किए हों और सीएलयू करवा कर करोड़ रुपये की कमाई की हो. हमने कोई फ़ैक्ट्री नहीं ख़रीदी और ना हमारा विदेशों में पैसा पड़ा है.
किरण चौधरी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि हमने टिकट की लड़ाई लड़ी, लेकिन कामयाब नहीं हुई. इसके पीछे के कारण सब जानते हैं. किरण ने कहा कि ऐसी मुश्किलें बंसीलाल के सामने भी आई थी और इसके बाद वो और आगे बढ़े थे. उन्होंने कहा कि मेरा जीवन में तो संघर्ष ही लिखा है. लेकिन कोई कार्यकर्ता चिंता ना करें और ना ये समझे कि सब ख़त्म हो गया.
किरण ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है. अंत में कहा कि पार्टी का फ़ैसला सिर माथे है. राव दानसिंह ने हमारे लिए (पिछले चुनाव में श्रुति के चुनाव में) जितना किया था, उससे ज़्यादा करेंगे. किरण चौधरी ने अपने अपनी बेटी की टिकट कटने पर सीधे तौर पर तो किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने बेबाक अंदाज में इशारों ही इशारों में भूपेन्द्र हुड्डा और दानसिंह पर निशाना साधा.
.
Tags: All India Congress Committee, Bhupinder singh hooda, Haryana lok sabha election 2024, Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
April 29, 2024, 09:45 IST