हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाबेंगलुरू के अपार्टमेंट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को चाकू घोपकर मार डाला, लाश को छोड़कर हो गया फरार
बेंगलुरू के अपार्टमेंट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को चाकू घोपकर मार डाला, लाश को छोड़कर हो गया फरार
Investigation of the Murder : बेंगलुरू पूर्वी क्षेत्र के डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवराज ने बताया कि युवक ने पहले से ही इस हत्या की योजना बनाई थी. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी मौके पर नहीं मिला.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Vijay Kumar Bitthal | Updated at : 27 Nov 2024 01:37 PM (IST)
बेंगलुरु में युवती की हत्या कर बॉयफ्रेंड फरार
Murder of a Girl Bengaluru’s Apartment : बेंगलुरू के एक सर्विस अपार्टमेंट की लॉबी में मंगलवार (26 नवंबर) को असम की एक 19 साल की लड़की माया गोगोई की लाश बरामद की गई है. तीन दिन पहले शनिवार (23 नवंबर) को माया गोगोई अपने बॉयफ्रेंड आरव हार्नी के साथ सर्विस अपार्टमेंट की लॉबी में प्रवेश करते हुए देखा गया था, जिसकी तीन दिन के बाद लाश बरामद की गई. इस हत्या मामले में उसका बॉयफ्रेंड आरव हार्नी मुख्य संदिग्ध है.
बॉयफ्रेंड के साथ बुक किया था अपार्टमेंट
उल्लेखनीय है कि माया गोगोई ने अपने बॉयफ्रेंड आरव हार्नी के साथ सर्विस अपार्टमेंट को बुक किया था. सीसीटीवी फुटेज में दोनों 23 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे अपार्टमेंट में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं, वहीं, मंगलवार (26 नवंबर) को सुबह 8:30 बजे अकेले बाहर जाता है.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
पुलिस के अनुसार, आरव हार्नी ने सोमवार (25 नवंबर) को माया गोगोई की चाकू से मारकर हत्या की है, जिसे वह अपने साथ ले गया. माया की हत्या के बाद वह पूरे एक दिन तक माया के शव के साथ कमरे में ही रहा और मंगलवार को अपार्टेमेंट से बाहर निकल गया. अपार्टमेंट के कमरे से खून से सने बिस्तर और तकिये की तस्वीरें सामने आईं है. वहीं, पुलिस को एक पीली नायलॉन की रस्सी कमरे के फर्श पर पड़ी हुई मिली.
हत्या के बारे में डीसीपी ने दी जानकारी
इस हत्या के बारे में बेंगलुरू पूर्वी क्षेत्र के डिप्टी पुलिस कमिश्नर देवराज ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कमरे में मिले कागजातों से पता चला है कि लड़की का नाम माया गोगोई है और उसकी उम्र 19 साल है. उसके शरीर पर कई घाव मिले थे, जिसमें सबसे घातक उसके सीने में किया गया चाकू का घाव था. वहीं उसके सिर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि, छानबीन में पता चला कि संदिग्ध आरव हार्नी केरल का रहने वाला है और उसने अपार्टमेंट से निकलने के बाद अपना फोन बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 23 नवंबर से 26 के बीच उस सर्विस अपार्टमेंट में किसी अन्य व्यक्ति ने प्रवेश नहीं किया था.
डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि मुख्य संदिग्ध आरव हार्नी ने Zepto से दो मीटर लंबी नायलॉन की पीली रस्सी मंगवाई थी. जो उसके कमरे तक पहुंचाई गई थी. हमने इसकी पैकिंग में कमरे से बरामद की है. पुलिस को शक है कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू आरोपी अपने साथ लाया था.
पहले ही बना ली थी हत्या की योजना
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि, ऐसा लगता है कि आरोपी चाकू अपने साथ लाया था और नायलॉन की रस्सी यहां से मंगवाई. इससे प्रतीत होता है कि उसने पहले से ही हत्या की योजना बनाई थी. बाकी की अन्य जानकारी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही प्राप्त की जा सकती है.
दुर्गंध आने के बाद हुआ मामले का खुलासा
सर्विस अपार्टमेंट के एक कमरे से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौक पर पहुंची.
Published at : 27 Nov 2024 01:37 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
IPL Auction 2025
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
Most Expensive Players In The Squad
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मुसलमानों का वोटिंग राइट खत्म हो, तो शांति होगी’, वक्फ मुद्दे पर बड़े धर्मगुरु ने की अपील
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
संभल में किसके कहने पर आई भीड़, किसने उकसाया? इन 7 बड़े सवालों के जवाब तलाशने में जुटी पुलिस
झोपड़ी में परिवार के साथ रहते थे ‘पंचायत’ के ‘सचिव जी’
हरभजन सिंह ने लाइव शो में वाइफ गीता को किया Kiss, फिर बोले- सिद्धू पाजी अब आप करके दिखाओ…
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
एबीपी लाइव