बिहार के इस युवक ने कतर को सबसे तेज गति से पार करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराया रिकार्ड
बिहार के एक युवा ने कतर में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ा है. दरअसल गया शहर के राजेंद्र आश्रम के रहने वाले आशुतोष प्रकाश ने पुरुष वर्ग में कतर को पैदल सबसे तेज गति से पार करने का गिनीज विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है.
01
बिहार के एक युवा ने कतर में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ा है. दरअसल गया शहर के राजेंद्र आश्रम के रहने वाले आशुतोष प्रकाश ने पुरुष वर्ग में कतर को पैदल सबसे तेज गति से पार करने का गिनीज विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है. इन्होंने 30 घंटे 31 मिनट 32 सेकंड में कतर के उत्तर से दक्षिण तक 191.7 किलोमीटर की दूरी तय की और यह रिकार्ड अपने नाम किया है.
02
आशुतोष की मैट्रिक तक प्रारंभिक पढ़ाई गया के जिला हाई स्कूल से पूरी हुई. फिर 10+2 और उच्च शिक्षा के लिए वह उड़ीसा के राजगांगपुर चला गया. वहां CHSE बोर्ड उड़ीसा के अंतर्गत अपनी 10+2 बोर्ड की परीक्षा पूरी की. स्नातक की पढ़ाई कर रहा था तभी इन्होंने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के बारें में पता चला और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग के लिए कोलकाता चला गया.
03
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद जेट एयरवेज में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के तौर पर काम करना शुरू किया. आशुतोष काम के शुरुआती दिनों में खुद को फिट और सक्रिय रखने के लिए थोड़ी दौड़-भाग करते थे. राष्ट्रीय एयरलाइन के साथ काम करने के बेहतर अवसर के लिए वर्ष 2011 में कतर चले गये. जहां वह धीरे-धीरे 10 किलोमीटर और उससे ज़्यादा दौड़ना शुरू किया. इससे लंबी दौड़ के लिए इनका आधार बनता रहा. कोविड के दौरान लंबी दूरी की दौड़ना शुरू किया. इसमें प्रतिदिन 20-25 किलोमीटर की लंबी दौड़ शामिल थी.
04
आशुतोष प्रकाश ने 1 मार्च 2024 को 30 घंटे 31 मिनट और 32 सेकेंड में यह उपलब्धि हासिल की. आशुतोष प्रकाश जो पिछले 14 वर्षों से कतर में रह रहे हैं, इस देश को एथलीटों के लिए आदर्श मानते हैं और बिना किसी बाधा का सामना किए सफलतापूर्वक अपने जुनून को पूरा कर रहे हैं. इससे पहले प्रकाश ने दुबई से कतर तक 739.5 किलोमीटर की यात्रा 11 दिन और 17 घंटे में पूरी की थी. आशुतोष बताते है यह उपलब्धि उनके लिए वर्षों के समर्पण और प्रशिक्षण का परिणाम है.