Bitcoin Scam: बिटकॉइन स्कैम पर बड़े प्रहार की तैयारी, सारे केस सीबीआई के हवाले, सुप्रिया सुले भी आरोपों के घेरे में
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों को लेकर सियासी पारा गर्म है. इस बीच खबर आ रही है कि देशभर में जितने बिटकॉइन स्कैम हुए हैं, उन सबकी जांच अब सीबीआई करेगी. देशभर में ऐसे 40 मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें पुलिस छानबीन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, ये सारे मामले सीबीआई अपने हाथ में ले ले लेगी. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले पर भी बिटकॉइन स्कैम में शामिल होने के आरोप लगे हैं. सीबीआई की एक टीम इसकी छानबीन कर ही है.
सुप्रिया सुले मामले में सीबीआई ने गुरुवार को ऑडिटिंग कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की. मेहता को शुक्रवार को बुलाया गया है, उनसे और सवाल जवाब किए जाएंगे. रिटायर्ड आईपीएस अफसर रविंद्रनाथ पाटिल ने घोटाले में गौरव मेहता को गवाह बताया है. पाटिल के अनुसार मेहता ने पिछले कुछ दिनों में उनसे कई बार संपर्क किया था और 2018 की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी जांच के बारे में जानकारी शेयर की थी. पाटिल के अनुसार मेहता ने सिग्नल ऐप पर 10 वॉयस नोट्स शेयर किए थे, जिसमें सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता नाना पटोले, आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता और भाग्यश्री नवटेके की ऑडियो क्लिप थी.
कैसे खुला मामला
इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने अमित भारद्वाज और अमन भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज किया था. साथ ही इस मामले चार अन्य आरोपियों को भी नामजद किया था. ईडी ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गौरव मेहता के छत्तीसगढ़ स्थित ठिकानों की तलाशी ली थी. यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब रिटायर्ड आईपीएस एनसीपी (एससीपी) की सुप्रिया सुले और राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर 2018 में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में शामिल होने और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में इस फंड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पूर्व आईपीएस ने इसके बाद पुलिस और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की.
देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे, मुख्यमंत्री के लिए कौन पसंद, नए Exit poll में किसकी बन रही सरकार
रिटायर्ड आईपीएस का क्या दावा
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने दावा किया कि उन्हें 2018 में मामले की जांच के लिए एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सपर्ट के रूप में काम पर रखा गया था, लेकिन 2022 में धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा, तब मैं सोचता रहा कि आखिर क्या हुआ, पूरा मामला क्या था और मुझे क्यों फंसाया गया था. पूर्व आईपीएस अधिकारी के आरोपों के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा स्कैम करार दिया और तुरंत जांच कराने की मांग की. आरोप लगाया कि बिटकॉइन स्कैम से मिले पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया गया. उधर, सुप्रिया सुले ने इसे सिर्फ अटकलबाजी करार दिया है. उन्होंने कहा, जानबूझकर फर्जी ऑडियो क्लिप फैलाई जा रही है. ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. वहीं, नाना पटोले ने इसे चुनावों को प्रभावित करने की एक और कोशिश बताया.
Tags: Bitcoin Scam, CBI investigation, CBI Probe, Mahrashtra News, Supriya sule
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 21:51 IST