बिजनौर में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक पर सवार होकर जा रहे एक सिपाही पर गुलदार ने अचानक से हमला कर दिया, जिससे सिपाही की बाइक नीचे गिर गई। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
.
दरअसल, मामला बिजनौर के नांगल इलाके का है। जहां थाने पर तैनाद सिपाही रोहित कुमार बुधवार की रात करीब 7:00 बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर सुरगरपुर बेड़ा जा रहा था। बताया जा रहा है कि चंदोक सुरगपुर बेड़ा मार्ग पर जैसे वह पहुंचा तभी अचानक से एक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी की इस दौरान बाइक गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पिंजरा लगवा कर पकड़े जाने की मांग की है।
गुलदार अब तक जिले में लगभग दो दर्जन लोगों की जान ले चुका है, जबकि सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार पिंजरा लगाकर अभियान चला रहा है। लोगों को जागरूक भी कर रहा है।