उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर अनुसार बालाघाट में 28 से 30 नवंबर तक राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। जिसके पहले दिन राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा संभाग बनाम विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन संभाग के मध्य खेला गया।
.
इसमें छिंदवाड़ा संभाग 4-0 गोल से विजयी रहा। जबकि दूसरा मैच महाराजा छत्रसाल विश्वद्यालय छत्तरपुर और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के मध्य होना था। लेकिन छत्तरपुर संभाग की टीम के प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने पर रीवा संभाग को वाक ओवर मिल गया।
विधायक अनुभा मुंजारे ने खिलाड़ियों से लिया परिचय।
नॉकआउट पद्धति से हो रहे राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 संभाग की टीमों को हिस्सा लेना था। जिसमें जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर संभाग की टीम ही प्रतियोगिता के लिए पहुंची। जबकि पांच संभाग खरगौन, शहडोल, छत्तरपुर, सागर और गुना संभाग की टीमें नहीं पहुंची।
जिससे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सात संभाग की टीमे ही नॉक आउट पद्धति से खेले जा रही प्रतियोगिता में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ में छिंदवाड़ा ने मैच में जीत और रीवा ने वॉकओवर से प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। जो शुक्रवार को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।
मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे विधायक अनुभा मुंजारे के मुख्य आतिथ्य और पीएम श्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर, विशेष अतिथि कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. निधी ठाकुर, खेल अधिकारी कृष्णकुमार चौरसिया और प्रो. डॉ. गोविंद सिरसाटे तथा डॉ. पी. एस. कातुलकर की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुंजारे ने कहा कि जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। आयोजन में मुझसे जो सहयोग होगा, उसका हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान जिले सहित संभाग से आए क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार झरवड़े, अधीर घोड़ेश्वर, के. बापू, डॉ. विनोद डॉ. ऋषिकेश पटेल, संजय मर्सकोले, डॉ. ललित कामले, डॉ. लीलाधर चचाने, विकास साहू, नवीन कोरट, कमलेश टेंभरे, डॉ. गुलाम कादिर खान, मनीष शिवहरे, डॉ प्रशांत डहाटे डॉ. राकेश पटले, डॉ. गजानंद कटरे, डॉ. योगेश विजयवार, डॉ. के.एल. अहिरवार, डॉ. एल.एस. सोलंकी, डॉ. पवन बागडे़, उप निरीक्षक अनिल चंदेश्वर, फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव मौजूद थे।