बलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जाम लगाने तथा विद्युत उपकेन्द्र पर ताला बन्द करने एवं लोगों को बवाल के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
.
बता दें कि 7 जून की रात लाइनमैन संजय वर्मा सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साथ में राजेश शर्मा घायल हो गए। जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 जाम कर दिया। साथ विद्युत उप केन्द्र बैरिया में ताला बंद कर लोगों ने हंगामा किया।
जिसको लेकर हंगामा करने और लोगों को उकसाने के मामले में पुलिस ने 20 नामजद सहित 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार उर्फ मंटन वर्मा, पंकज वर्मा, मनोज पांडेय, विक्रांत, मनजीत वर्मा, विक्की साहु सहित 20 लोगों को नामजद किया गया है।
लोगों को उकसाने को लेकर मुकदमा दर्ज
वहीं, 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएचओ ने कहा कि पोस्टमार्टम किट लगे शव को अस्पताल से उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम करने, फिर उस शव को उठाकर विद्युत उपकेंद्र बैरिया लाकर रखने, लोगों को बवाल के लिए उकसाने, भीड़ जुटा कर भड़काने सहित कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञातव्य हो कि बीते 7 जून को दिघार पावर हाउस पर फाल्ट ठीक करने के लिए अवर अभियंता मनोज वर्मा के मौखिक आदेश पर मोटरसाइकिल से सात अन्य लाईनमैनों के साथ संजय वर्मा जा रहे थे। दया छपरा स्थित गंजवहा बाबा स्थान के पास पिकअप के धक्के से संजय वर्मा की मौत हो गई।
वहीं, राजेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बवाल हुआ था। रात में ही राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम किया गया था। सुबह विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तालाबंदी कर मुआवजा सहित मृतक के परिजनों को अन्य सहायता की मांग व विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विद्युत उपकेंद्र पर सैकड़ो लोग उपस्थित होकर तालाबंदी किये थे।