होमन्यूज़इंडियाबंगाल में हिंदुओं को लेकर सौमित्र खान ने जताई चिंता, संसद में कहा- हो जाएगी कश्मीरी पंडितों जैसी हालत, रोहिंग्या मुसलमान बनेंगे वजह
बंगाल में हिंदुओं को लेकर सौमित्र खान ने जताई चिंता, संसद में कहा- हो जाएगी कश्मीरी पंडितों जैसी हालत, रोहिंग्या मुसलमान बनेंगे वजह
Parliament Monsoon Session: संसद में बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हालत कश्मीरी पंडितों वाली होने वाली है.
By : पीटीआई- भाषा | Updated at : 26 Jul 2024 11:59 PM (IST)
बीजेपी सांसद सौमित्र खान (फाइल फोटो)
Saumitra Khan On Hindus: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सौमित्र खान ने शुक्रवार (26 जुलाई) को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हर रोज पांच से सात हजार रोहिंग्या मुसलमान प्रवेश कर रहे हैं और राज्य में हिन्दुओं की स्थिति जम्मू-कश्मीर में 1990 में हुए हालात की तरह होने वाली है, जब वहां से कश्मीरी पंडितों को बाहर कर दिया गया था. उन्होंने इस संबंध में अध्ययन के लिए एक समिति गठित करने की भी मांग की.
बीजेपी सांसद खान ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में हिस्सा लेते हुए विष्णुपुर के सांसद सौमित्र खान ने कहा कि राज्य में हर रोज पांच से सात हजार रोहिंग्या मुसलमान सीमा पार करके आ रहे हैं और राज्य सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
‘बंगाल में हिंदुओं को बाहर करने की दी जा रही धमकी’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री देश की अखंडता तहस-नहस करने पर तुली हैं.’’ उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक मंत्री पर हिन्दुओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले जाने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘मंत्री कह रहे हैं कि हिन्दुओं को राज्य से बाहर कर देंगे.’’ बीजेपी के सांसद ने आगे कहा कि 1990 में कश्मीर घाटी में जो कुछ हुआ उसे याद किया जाना चाहिए और वही हालात अब पश्चिम बंगाल में होने वाले हैं. साथ ही उन्होंने मांग की कि इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की जाए.
ममता बनर्जी के बांग्लादेशियों को शरण देने वाली टिप्पणी
एक तरफ जहां बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों का मुद्दा बीजेपी सांसद ने संसद में उठाया तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश हिंसा के पीड़ितों की शरण देने की बात कह रही हैं. ऐसे में राज्य की राजनीति में घमासान होते देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जगन मोहन के साथ 9 सांसदों वाली ये पार्टी बन सकती है I.N.D.I.A. का हिस्सा! राज्यसभा में पलट जाएगा नंबर गेम
Published at : 26 Jul 2024 11:59 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
यूपी में मचे घमासान के बीच योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे बीएल संतोष, मुलाकात जारी
IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के मैरिटल स्टेटस पर पुलिस ने सरकार को भेजी रिपोर्ट, जानें डिटेल
ओपनिंग डे पर धनुष की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, पहले दिन की जबरदस्त कमाई
भारत का पहला पदक पक्का! सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी अब नहीं बन पाएगा रास्ते का कांटा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा