हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वफ्लाइट उड़ाते समय हुई पायलट की मौत, अटक गईं पैसेंजर्स की सांसें, जानें फिर क्या हुआ
फ्लाइट उड़ाते समय हुई पायलट की मौत, अटक गईं पैसेंजर्स की सांसें, जानें फिर क्या हुआ
Turkish Pilot Died In Flight:
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 09 Oct 2024 09:52 PM (IST)
टर्किश एयरलाइंस के पायलट की उड़ान के दौरान मौत
Turkish Pilot Died In Flight: अमेरिका के सिएटल से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल जा रही एक फ्लाइट के 59 वर्षीय पायलट की उड़ान के दौरान हवा में ही मौत हो गई. जिस समय पायलट की मौत हुई उस समय प्लेन 34000 फीट की ऊंचाई पर था. तुर्किश एयरलाइंस के इस पायलट की मौत के बाद फ्लाइट को न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, जब ये हादसा हुआ तो पायलट को प्रारंभिक चिकित्सा दी गई, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद फ्लाइट 8JK, एयरबस A350-900 के को पायलट ने सुबह 6 बजे के आसपास लैंड कराया गया.
हो चुकी था हेल्थ चेकअप
मृत पायलट की पहचान इल्सेहिन पेहलिवान के रूप में हुई है. तुर्किश एयरलाइंस ने बताया कि यह पायलट उनकी एयरलाइंस में 2007 से काम कर रहा था और आखिरी बार मार्च में उनका रेगुलर हेल्थ चेकअप भी किया गया था, लेकिन उस समय कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं पाई गई थी, जो उसके काम को प्रभावित करती हो.
एयरलाइन ने जताया दुख
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि उन्हें अपने पायलट की मौत पर दुख है. एयरलाइन ने पायलट के शोक संतप्त परिवार, सहकर्मियों और उनके सभी प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इसी के साथ साथ एयरलाइन का ये भी कहना है कि वह यात्रियों के लिए जेएफके से इस्तांबुल लौटने की व्यवस्था की जा रही है. बता दें कि कॉकपिट में हर समय दो क्रू सदस्यों की मौजूदगी जरूरी होती है और एजेंसी के अनुसार 40 साल से अधिक उम्र के पायलटों को साल में दो बार शारीरिक जांच करानी होती है.
2015 में भी हुई थी पायलट की मौत
एक ऐसा ही मामला 2015 में भी सामने आया था, जहां पर फीनिक्स से बोस्टन के लिए रात भर की रेड-आई फ्लाइट में बीमार होने के कारण अमेरिकन एयरलाइंस के एक पायलट की मौत हो गई थी.
Published at : 09 Oct 2024 09:51 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
PM मोदी के किस ‘गुरुमंत्र’ के सहारे चुनावों में BJP ने पलटा गेम? CM चंद्रबाबू नायडू ने बता दिया
जीतन राम मांझी के बयान ने NDA में लगाई ‘आग’, चिराग पासवान की पार्टी बोली- ‘पशुपति पारस में…’
‘मर्दों के दबदबे वाली इंडस्ट्री में टिकना डरावना है…’, बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर बोलीं करीना कपूर
स्मृति-शेफाली के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का लक्ष्य
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजशेखर त्रिपाठीवरिष्ठ पत्रकार