होमन्यूज़इंडियाफॉर्म हाउस में खाना खाया, अंजाम भुगतने की दी धमकी… पंजाब के इस गांव में घूमते दिखे 2 आतंकी
भारत पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब-जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर स्थित कोट पटियां गांव में इन दो आतंकियों के मूवमेंट को देखा गया. इन आतंकियों के PAK से भारत में दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है.
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 26 Jun 2024 08:54 AM (IST)
भारत पाकिस्तान सीमा से लगे पंजाब के एक गांव में 2 संदिग्ध आतंकियों को देखा गया. इन आतंकियों ने एक फॉर्म हाउस में मौजूद मजदूर के घर खाना खाया. इतना ही नहीं आतंकियों ने मजदूर को धमकी भी दी कि अगर उसने इसकी पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा.
बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट ढिंडा में दो संदिग्धों की मूवमेंट देखी गई. सूत्रों के अनुसार 25 जून को रात तकरीबन 9.30 पर दो शख्स गांव में एक फार्म हाउस पर गए, जहां मजदूर थे. संदिग्धों ने मजदूरों से पूछा, ”खाना बन गया है? हम खाना खाएंगे. किसी को बताया तो इसका अंजाम तुमको भुगतना पड़ेगा. हम अभी नदी के किनारे से आए हैं. “
इन दोनों संदिग्धों ने काले कपड़े पहने हुए थे. इनके पास हथियार थे और पिट्ठू बैग भी था. यह गांव अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से लगभग 7 किलोमीटर दूर है. इन आतंकियों के पाकिस्तान की सीमा से भारत में दाखिल होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सुरक्षाबल और पंजाब पुलिस अलर्ट पर आ गई है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले 24 जून को सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के उधमपुर और राजौरी जिलों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद इन इलाकों को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सुरक्षाबलों को पटनीटॉप के करलाह इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद वन क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया गया था.
वहीं, 23 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी थी. पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 4-5 आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया था. घुसपैठ की ये घटना ऐसे समय पर सामने आयी है, जब जम्मू-कश्मीर में पिछले 15 दिनों में चार बड़ी आतंकी घटनाएं सामने आई थीं.
इनपुट- अशरफ
Published at : 26 Jun 2024 08:34 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ऐसा क्या कर दिया, राष्ट्रपति से हो गई शिकायत
एक हफ्ते के अंदर जारी होगी NEET PG 2024 की नई तारीख, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
आप ब्राह्मण हो, बिहार में कैसे चलेगा? इस सवाल पर क्या बोले प्रशांत किशोर
स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी जीतने वाले केएल शर्मा ने शपथ लेने के बाद कहा कुछ ऐसा, मच गया हंगामा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल महाजन