मुंबई: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद सोमवार को महाराष्ट्र में अफवाहों का बाजार गरम रहा। उद्धव ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात, संजय राउत की अमित शाह से फोन पर बातचीत जैसे मामले गरम रहे। बाद में इस पर कांग्रेस और उद्धव सेना की ओर से सफाई भी आई, लेकिन बीजेपी नेता बयान देने से बचते रहे। सवाल उठाया गया कि आखिर इस तरह का अफवाह कौन फैला रहा है और इससे किसको फायदा होने वाला है।
दिनभर फैलती रहीं अफवाहें
महाविकास आघाडी में सीट बंटवारे का मामला सुलझ नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ सीटों को लेकर उद्धव सेना और कांग्रेस आमने-सामने हैं। उसका हल नहीं निकल रहा है। हालांकि उद्धव सेना के संजय राउत और कांग्रेस के नाना पटोले ने बयान दिया कि सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। जल्द ही फाइनल हो जाएगा। इसके बाद इसकी घोषणा की जाएगी। दूसरी ओर, दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई जिसके बारे में बताया जा रहा है देर रात या फिर मंगलवार तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है। इस बीच दिन भर अफवाहें फैलती रही।
राउत बोले, हम उनसे बात करेंगे
महाविकास आघाडी में बात नहीं बन पाने की स्थिति में चर्चा गरम है। बात निकली कि उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात हुई है। संजय राउत ने बीजेपी नेता व गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। इस पर संजय राउत ने कहा कि यह बात उन तक पहुंची है। सुना है कि किसी कांग्रेस नेता ने यह बात फैलाई है पर उन्हें उन्हें विश्वास नहीं है। फिर भी अगर कोई हम पर शंका कर रहा है तो वह एक बाप की औलाद नहीं, वह अपना बाप दिखाएं या उसका श्राद्ध करें। मेरी और अमित शाह की बातचीत की खबर हास्यापद है। हमने तो उन लोगों के साथ संघर्ष किया है। उनके लोगों ने हमारे नेताओं को जेल में डाला। हमारी पार्टी तोड़ी। हमारी सरकार गिराई। हमारा चुनाव चिन्ह छीन लिया। हम उनसे बात करेंगे, यह भला कैसे संभव है, इससे बड़ी बात यह है कि उन्होंने महाराष्ट्र गद्दारों के हाथ में दिया। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह अफवाह फैलाने की सुपारी किसने दी है। हमारी यंत्रणा है। कौन अफवाह फैला रहा है? यह जानकारी हमारे पास है।
कांग्रेस बोली यह झगड़ा लगाने का काम
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे और अमित शाह के बीच कोई बैठक नहीं हुई। बीजेपी हमारे बीच झगड़ा कराने का प्रयास कर रही है। इसकी वजह यह है कि वह डरी हुई है। संजय राउत को जेल में किसने डाला ? ऐसे में कोई चर्चा नहीं हुई। शिवसेना यूबीटी महाविकास आघाड़ी के साथ हैं। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, इस तरह की खबरे बीजेपी जानबूझकर फैला रही है। हमारे बीच गलतफहमी फैलाने की यह कोशिश है। यह सब बीजेपी चुनाव में हार के डर से कर रही है। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। हम सभी महाराष्ट्र की सत्ता में महाविकास आघाड़ी को लाने के पूरे प्रयास कर रहे हैं।