हिंदी न्यूज़राज्यबिहार‘प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाई तो…’, पार्टी बनते ही महिलाओं ने PK को दिया बड़ा झटका
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने सरकार बनते ही एक घंटे में शराबंबदी को हटाने का ऐलान किया है. इस मुद्दे पर जन सुराज की सभा में पहुंचीं महिलाएं खिलाफ में दिखीं. पढ़िए रिपोर्ट.
By : परमानंद सिंह | Edited By: Ajeet Kumar | Updated at : 02 Oct 2024 05:30 PM (IST)
सभा को संबोधित करते प्रशांत किशोर
Source : वीडियो ग्रैब
Prashant Kishor: बिहार में जन सुराज के नाम से एक और दल की एंट्री हो गई है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार (02 अक्टूबर) को औपचारिक रूप से पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पार्टी का ऐलान कर दिया. इस बीच पार्टी के गठन के साथ ही पहले दिन प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. प्रशांत किशोर सरकार बनाने के बाद बिहार में जिस शराबबंदी कानून को हटाने की बात कर रहे हैं उसके समर्थन में बिहार की महिलाएं नहीं हैं.
बुधवार को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जन सुराज की सभा में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से महिलाएं भी पहुंचीं थीं. उनसे एबीपी न्यूज़ की टीम ने शराबबंदी के मुद्दे पर बात की जिसे प्रशांत किशोर ने सरकार बनते ही एक घंटे में हटाने का ऐलान किया है. क्योंकि पीके के बड़े ऐलानों में एक यह बयान भी शामिल है.
‘बिहार में कभी खत्म नहीं होने देंगे शराबबंदी’
कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार ज्यादा होने और बिहार में बदलाव करने की बात कही, लेकिन सवाल जब शराबबंदी हटाने को लेकर की गई तो वे सीधे तौर पर इसके खिलाफ हो गईं. वे सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में आ गईं. नीतीश कुमार के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि बिहार में कभी शराबबंदी खत्म नहीं होने देंगे.
…तो ढाक पर चले जाएंगे प्रशांत किशोर
औरंगाबाद जिले के रफीगंज से महिलाओं की एक टोली पहुंची थी. एक महिला ने कहा कि अगर प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाई तो वह ढाक पर चले जाएंगे. कुछ महिलाओं ने बताया कि यह बात सही है कि सभी जगहों पर शराब मिल रही है, लेकिन शराबबंदी होने से लोगों में डर बना हुआ है. अगर शराब पूरी तरह चालू हो जाएगी तो सभी महिलाओं का घर बर्बाद हो जाएगा, इसलिए शराबबंदी कभी चालू नहीं होने देंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुरू से ही महिलाओं के वोट पर कब्जा रहा है. कई बार खुद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने महिलाओं की मांग पर ही बिहार में शराबबंदी को लागू किया है. उधर रैली में पहुंची कई महिलाओं को यह भी पता था कि प्रशांत किशोर कौन है. जन सुराज क्या है. कई महिलाओं ने कहा कि हमें मुखिया जी ने कहा है चलने के लिए. इस पर वे चली आई हैं.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: बिहार की तस्वीर कैसे बदलेगा जनसुराज? प्रशांत किशोर ने पार्टी की घोषणा करते हुए समझाया पूरा रोडमैप
Published at : 02 Oct 2024 05:24 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जिस ईरान के खून का अब प्यासा बन गया इजरायल, वहां कितने रहते हैं भारतीय? हैरान कर देंगे आंकड़े!
‘मैं बॉलीवुड में मजाक बन गया’, जब फिल्म में खुद से 10 साल बड़े एक्टर के पिता बने थे मुकेश खन्ना
‘प्रशांत किशोर ने शराबबंदी हटाई तो…’, पार्टी बनते ही महिलाओं ने PK को दिया बड़ा झटका
राजस्थान में मिले धमकी वाले पत्र के बाद महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, हर दिन कितने आते हैं श्रद्धालु?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE