सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में बरघाट विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा स्कूल परिसर में शराब पीते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक बार फिर शिक्षकों की लापरवाही और शराब की लत के मुद्दे को उजागर किया है।
दरअसल, बरघाट विकासखंड के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक संजीव बारमाटे नशे का आदी है। वह स्कूल के अंदर बैठकर शराब पी रहा था तभी ग्रामीण पहुंच गए और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी जेब से पौआ निकाल रहा है। ग्रामीणों ने यह वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया, जिस पर आरोपी शिक्षक संजीव बारमाटे को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह मामला मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन का मामला है।
आदिवासी क्षेत्र में समस्या गंभीर
बता दें कि इस क्षेत्र का यह पहला मामला नहीं है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कई बार शिक्षकों को शराब के नशे में धुत पाया जाता है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार इस मामले की शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। शिक्षकों की लापरवाही के कारण हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि हमने दोषी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
11 वीं की छात्रा से रेप की कोशिश, परेशान होकर फंदे पर झूली, सुसाइड नोट में बता दी पूरी घटना
शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। आदिम जाति कल्याण विभाग और जिला प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया जा रहा है।