होममनोरंजनबॉलीवुडपेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें
पेस्टल ब्लू पैंटसूट पहन विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचीं कियारा आडवाणी, फॉर्मल लुक में जचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देखें तस्वीरें
Kiara-Sidharth At Wimbledon Quarter Final: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने लंदन पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों के फॉर्मल लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 09 Jul 2024 10:30 PM (IST)
विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचे कियारा-सिद्धार्थ
Kiara-Sidharth At Wimbledon Quarter Final: बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने लंदन पहुंचे हैं. कियारा और सिद्धार्थ हाई प्रोफाइल मैच के नवें दिन में शिरकत की. इस दौरान दोनों के फॉर्मल लुक ने लोगों का ध्यान खींच लिया. अब कपल की सोशल मीडिया पर जमकर तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बेहद फॉर्मल लुक में विंबलडन क्वार्टर फाइनल अटेंड करने पहुंचे. इस दौरान कियारा को पेस्टल ब्लू कलर के पैंटसूट में देखा गया. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट हील्स पहनी और नो जूलरी लुक रखा. मिनिमल मेकअप और खुले बालों में कियारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
कियारा और सिद्धार्थ ने दिए पोज
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी किसी से कम नहीं दिख रहे थे. नीली शर्ट के साथ डार्क ग्रे पैंट और व्हाइट ब्लेजर पहने एक्टर खूब जच रहे थे. अपने लुक को सिद्धार्थ ने हरी टाई और ब्लैक शूज के साथ कंपलीट किया था. इस दौरान एक्टर को ब्लैक कलर की छतरी के साथ देखा गया. वेन्यू पर पहुंचने से पहले कपल ने कैमरे को पोज भी दिए.
सामने आया सेंटर कोर्ट से कपल का वीडियो
स्टार स्पोर्ट्स ने कोर्ट से उनका एक छोटा-सा एक्स पर वीडियो शेयर किया है. इसके साथ लिखा है- सेंटर कोर्ट पर स्टार पावर! कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा क्वार्टर फाइनल के लिए हमारे साथ जुड़ें और ये कुछ #Stargazing का समय है. एक्साइटमेंट और ग्लैमर से न चूकें!
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 9, 2024
पिछले साल जैसलमेर में की थी शादी
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी. कपल ने चोरी-छिपे शादी रचाई थी जिसके बाद उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उस समय कपल की वेडिंग फोटोज ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली तस्वीर का रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें: Anant-Radhika के सेकेंड प्री-वेडिंग में ओरी ने खूब एंजॉय किया खाना, फिर वड़ा पाव से निकला बाल! देखें
Published at : 09 Jul 2024 10:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
72 घंटे की फरारी के बाद वर्ली हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह चढ़ा पुलिस के हत्थे… जानें गिरफ्तारी की Inside Story
हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी का ब्राह्मण कार्ड! मोहन लाल बड़ौली पर चला बड़ा दांव
‘जय भाई आप…’, नया हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने BCCI सचिव जय शाह को भेजा खास संदेश
विंबलडन क्वार्टर फाइनल देखने पहुंचे कियारा-सिद्धार्थ, देखें तस्वीरें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE