हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडपेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
पेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
Diljit Dosanjh at Paris Concert: पेरिस में सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट चल रहा है. उसी दौरान का एक वीडियो सामने आया जिसमें कोई उनके ऊपर मोबाइल फोन फेककर मारता है. इसपर सिंगर ने रिएक्शन भी दिया.
By : स्नेहा दुबे | Updated at : 21 Sep 2024 10:21 PM (IST)
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर हुई ऐसी हरकत
Diljit Dosanjh at Paris Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों पेरिस में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. ये कई दिनों से चल रहा है और उनके इस कॉन्सर्ट को भी दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है. लेकिन 21 सितंबर यानी आज एक ऐसी हरकत हुई जिसे देखकर दिलजीत के फैंस को दुख हो सकता है लेकिन. साथ ही दिलजीत ने जिस तरह से रिएक्शन न दिया है वो हर किसी का दिल जीत रहा.
दिलजीत दोसांझ यारों के यार हैं ऐसा आप आमतौर पर उनसे बात करें तो पता चल जाएगा. दिलजीत दोसांझ अपने फैंस से भी अच्छे से मिलते हैं और जब ऑडियंस में किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया तो सिंगर का रिएक्शन देखने लायक था.
पेरिस कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर फेका गया मोबाइल
दिलजीत दोसांझ के जिस कॉन्सर्ट में ये घटना हुई वो वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को राजीव चोपड़ा नाम के यूजर ने X हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘इसलिए हम दिलजीत दोसांझ से प्यार करते हैं. किसी ने दिलजीत दोसांझ पर फोन फेका. दिलजीत ने उन्हें गिफ्ट में अपनी जैकेट फेंककर दे दी.’
That’s the reason why we love #diljitdosanjh Phaji
Someone threw a Phone at Diljit Dosanjh. Diljit threw his jacket towards him as a Gift.#diljitdosanjhconcert #diljitconcert @diljitdosanjh pic.twitter.com/pKRqLzrtN7— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) September 20, 2024
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिलजीत दोसांझ स्टेज पर गाना गाते हैं, तभी एक फोन ऑडियंस के बीच से उनके ऊपर आता है जो उनको लग जाता है. फिर एक्टर ने कहा, ‘आप लोग ऐसा ना किया करें भाई, मैं आप सबसे प्यार करता हूं.’ इसके बाद दिलजीत अपनी जैकेट उतारकर उनकी तरफ फेंक देते हैं.
दिलजीत के रिएक्शन पर फैंस हुए खुश
दिलजीत दोसांझ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई…वो जैकेट फोन से महंगी होगी.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सच्चा आइकन और ग्लोबल स्टार.’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा इसको बाद फोन की बारिश ना हो जाए दिलजीत के सारे कपड़े ऐसे ही देने पड़ जाते क्यों सरदारा.’
‘दिल लुमिनाटी टूर’ पर हैं दिलजीत दोसांझ
पिछले कई दिनों से दिलजीत दोसांझ ‘दिल लुमिनाटी टूर’ पर हैं जिसमें वो पेरिस के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भारत में होगा. दिलजीत भारत के कुछ बड़े शहरों में अपनी गायकी का लाइफ जलवा दिखाएंगे जिसमें दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों का नाम शामिल है. दिलजीत दोसांझ फिलहाल पेरिस में हैं और उनके कॉन्सर्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Dhruv Rathee Son Photo: फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी बने पापा, शेयर की बेबी बॉय की प्यारी सी तस्वीर
Published at : 21 Sep 2024 10:21 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर्स, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की ‘कहानी’
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार