अमेठी में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान ने पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली। जहां आज सुबह मुसाफिरखाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 लाख रुपए कीमत का 275 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
.
पुलिस की हत्थे चढ़े दोनों तस्कर पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। एक तस्कर पर सुल्तानपुर जिले के अलग अलग थानो में आधा दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।तस्करों के पास मिले अपाचे मोटरसाइकिल को पुलिस ने सीज कर दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर पटरी खोदिया के पास का है जहां आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपाचे बाइक पर सवार 2 तस्कर गुजरने वाले हैं।मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत दो तस्करों को हिरासत में ले लिया।
275 ग्राम स्मैक बरामद तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से 30 लाख रुपए कीमत का 275 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस की हत्थे चढ़े दोनों तस्कर प्रेम शंकर उर्फ गुदुल्ले पुत्र जगतपाल कुड़वार जिला सुल्तानपुर और विवेक मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा कुड़वार जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है।एक तस्कर प्रेम शंकर उर्फ गुदुल्ले पर सुल्तानपुर जिले के अलग-अलग थानों में 6 गंभीर आपराधिक मामले पहले ही दर्ज हैं।
पुलिस ने तस्करों के पास से मिले अपाचे मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।पुलिस दोनों तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।