हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘पीएम मोदी और गृहमंत्री संविधान विरोधी, राहुल गांधी से डरती है सरकार’, बोलीं प्रियंका गांधी
‘पीएम मोदी और गृहमंत्री संविधान विरोधी, राहुल गांधी से डरती है सरकार’, बोलीं प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Attack On Amit Shah: प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि संविधान को कमजोर करने का मतलब जनता और लोकतंत्र को कमजोर करना है. संविधान ही आपको सुरक्षित रखेगा.
By : जैनेंद्र कुमार | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 21 Jan 2025 10:53 PM (IST)
वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी
Priyanka Gandhi Attack On PM Modi: कर्नाटक के बेलगावी की कांग्रेस रैली में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश के पीएम और गृहमंत्री संविधान के विरोधी हैं क्यूंकि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश की मूल विचारधारा और विविधता पर हमला करती है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं इसलिए सरकार उनसे डरती है.
कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “आज तक कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसका गृहमंत्री संसद में खड़े होकर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर सके. कोई ऐसी सरकार नहीं रही जिनके मंत्री चुनाव में घूम घूम कर कह पाएं कि हम इस संविधान को बदल डालेंगे.”
बिना नाम लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “कौन सोच सकता था कि कि स्वतंत्र भारत की धरती पर खड़े होकर कोई कह सकता है कि हमें 1947 में आजादी नहीं मिली.”
‘गरीबों के मसीहा का संसद में अपमान होगा, नहीं सोचा था’
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि सरकार के मंत्री संविधान को कमजोर करने की बात करेंगे. बाबा साहेब आंबेडकर जैसे गरीबों के मसीहा का संसद में अपमान होगा. उनका अपमान कर देश के गृहमंत्री ने लोकतंत्र का अपमान किया है, स्वंत्रता के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि जब देश के सब लोग आजादी की लड़ाई में शामिल थे तब उसी समय एक विचारधारा इस देश की धरती पर उभर रही थी. उस विचारधारा ने तब भी संविधान का अपमान किया और इसके ख़िलाफ़ अभियान चलाया.
‘संविधान ही सुरक्षित रखेगा’
प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि संविधान को कमजोर करने का मतलब जनता और लोकतंत्र को कमजोर करना है. संविधान ही आपको सुरक्षित रखेगा. प्रियंका गांधी ने अपील की कि तय कर लीजिए कि आप इस पर आंच नहीं आने देंगे. संकल्प कीजिए कि जान दे देंगे लेकिन संविधान को सुरक्षित रखेंगे.
महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ साल के मौके पर बीते 26 दिसंबर को कांग्रेस ने बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की बैठक की थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण अगले दिन होने वाली रैली टाल दी गई थी जो मंगलवार को उसी जगह पर आयोजित की गई जिसे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी संबोधित किया. ख़राब सेहत के कारण राहुल गांधी इसमें शामिल नहीं हो पाए. राहुल का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हर रोज संविधान के लिए लड़ते हैं और इसके लिए अपनी जान देने को तैयार हैं इसलिए ये सरकार राहुल गांधी से डरती है.
गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सौ साल और संविधान के 75 साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस देश में कई जगहों पर पूरे साल जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैलियां आयोजित करेगी. अगली रैली 27 जनवरी को बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली मध्य प्रदेश के महू में होगी. यहीं से कांग्रेस साल भर चलने वाली संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा की शुरुआत भी करेगी.
ये भी पढ़ें: ‘राष्ट्रवाद के लिए खतरा बन रहे हैं अवैध घुसपैठिए’, जानें उपराष्ट्रपति ने चिंता जताते हुए क्या कुछ कहा
Published at : 21 Jan 2025 10:53 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ तो भारत के खिलाफ दुनिया भर के देशों से मांगेंगे समर्थन…’, बांग्लादेश की फिर फिसली जुबान, दी इंडिया को धमकी
क्या 2 दिन तक बारिश से भीगेगी दिल्ली? कितना और सताएगी सर्दी, जानें अपडेट
जापान में बड़ा खतरा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया की चपेट में कई लोग, कितना खतरनाक है ये बीमारी
बालवीर फेम देव जोशी ने की सगाई, रुद्राक्ष की माला पहने मंगेतर संग दिए पोज
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार