- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Indore Bhopal Ticket Now 3000 Rupees, Discount 35%
भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जून में शुरू हुई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त का शेड्यूल आ गया है। इंदौर-भोपाल और इंदौर-जबलपुर फ्लाइट का किराया भी बढ़ा दिया गया है। सभी फ्लाइट पर पहले 50% डिस्काउंट इस विशेष सेवा के तहत दिया जाता था। इसे कम करते हुए 35% कर दिया है। इंदौर-भोपाल
.
इंदौर-उज्जैन का टिकट 31 जुलाई तक 1125 रुपए है। 1 अगस्त से 31 अगस्त तक इंदौर से जबलपुर फ्लाइट सुबह 9:20 पर उड़कर 1 घंटा 45 मिनट में 11:05 पर जबलपुर पहुंचेगी। भोपाल की फ्लाइट दोपहर 4:10 बजे उड़कर 1 घंटे में शाम 5:10 पर भोपाल पहुंचेगी। मालूम हो, पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा के तहत 6 सीटर फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें