Haryana News: पार्क के साथ झाड़ियों से कई दिन से आ रही थी बदबू, शख्स ने पास जाकर देखा तो उड़ गए होश
/
/
/
Haryana News: पार्क के साथ झाड़ियों से कई दिन से आ रही थी बदबू, शख्स ने पास जाकर देखा तो उड़ गए होश
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी मुखर्जी पार्क स्थित एक खाली प्लॉट में लगभग 1 महीने पुराना कंकाल मिला है, जिसकी ना तो टंगे हैं और ना ही एक बाजू. हालांकि, कंकाल के सिर का हिस्सा भी शरीर के ऊपर ही पड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुला कर सभी तथ्यय जुटाने के बाद कंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर भेज दिया है.
दरअसल, यमुनानगर के जगाधरी मुखर्जी पार्क स्थित एक खाली प्लॉट में झाड़ियों से पिछले कुछ दिनों से आसपास के लोगों को बदबू आ रही थी. लेकिन किसी ने भी झाड़ियां में जाने की जहमत नहीं उठाई. हालांकि, सोमवार को अचानक एक व्यक्ति जब झाड़ियां में गया तो उसने कंकाल को देखकर तुरंत इस मामले की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और हालात को देखने के बाद संबंधित थाना को इस मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया. हालात का पूरा जायजा लेने के बाद कंकाल को कब्जे में ले लिया.
इस पूरे मामले में पुलिस खुलकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन इस कंकाल को देख यह प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को झाड़ियां में फेंक दिया होगा. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
सीसीटीवी को भी खंगालने की कोशिश
कंकाल के पास एक काले रंग की पेंट और लाल शर्ट पड़ी हुई थी. अब तक शव की भी पहचान नहीं हुई है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगालने की कोशिश कर रही है. शव एक महीने के करीब पुराना लग रहा है और इसकी पहचान करना अब पुलिस के लिए काफी मुश्किल भरा है. जांच अधिकारी राकेश, कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
Tags: Haryana News Today, Yamunanagar crime news, Yamunanagar News
FIRST PUBLISHED :
October 15, 2024, 14:21 IST