हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वपाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या, 4.5 लाख रुपये भी लूटे
सिंध के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ कार से ननकाना साहिब जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें 3 बदमाशों ने रोक लिया. बदमाशों ने उनसे 4.5 लाख पाकिस्तानी रुपये लूट लिए और गोली मार दी
By : एबीपी लाइव | Edited By: Prabhanjan Bhadauriya | Updated at : 15 Nov 2024 07:30 PM (IST)
पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां शुक्रवार को ननकाना साहिब जा रहे एक हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह गुरु नानक देव की 555वीं जयंती पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहा था.
बदमाशों ने लूट के बाद मारी गोली
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बुधवार की बताई जा रही है. सिंध के रहने वाले राजेश कुमार अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ कार से ननकाना साहिब जा रहे थे. तभी रास्ते में उन्हें 3 बदमाशों ने रोक लिया. इस दौरान बदमाशों ने उनसे 4.5 लाख पाकिस्तानी रुपये लूट लिए. इसके अलावा बदमाशों ने ड्राइवर से भी 10 हजार पाकिस्तानी रुपये छीन लिए.
राजेश ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्हें गोली मार दी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. राजेश कुमार को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.
कुमार के रिश्तेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह गुरुद्वारा जन्मस्थान ननकाना साहिब में आयोजित किया गया. इसमें भारत से 2,500 से अधिक सिखों और बड़ी संख्या में स्थानीय एवं विदेशी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
Published at : 15 Nov 2024 07:30 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पाकिस्तान में ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या, 4.5 लाख रुपये भी लूटे
नरेश मीणा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, टोंक में हिंसा के बाद काबू में स्थिति
शाहिद का कत्ल करना चाहती थीं पाकिस्तान की एक्स बहू! खुद किया था खुलासा
भारत ने दिया पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका, अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला?
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक