हिंदी न्यूज़राज्यहरियाणापहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने दिल्ली में डाला डेरा, हरियाणा में इस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव
पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने दिल्ली में डाला डेरा, हरियाणा में इस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव
Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की टिकट वाली माथापच्ची बढ़ गई है. अब खबर है कि 1 सितंबर तक प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. योगेश्वर दत्त भी टिकट की जुगाड़ में हैं
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Edited By: sanatank | Updated at : 30 Aug 2024 11:15 PM (IST)
(पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त, फाइल फोटो)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच टिकट को लेकर भी मारामारी जारी है. पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है. माना जा रहा है कि टिकट पर संशय के बाद वो दिल्ली पहुंच गए हैं और गोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं.
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता और बीजेपी नेता ने एएनआई से बातचीत में कहा, ”हमने सीएम और केंद्रीय नेतृत्व से अपनी इच्छा जताई है कि हम गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. मैंने पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ा और इस बार चाहता हूं कि मुझे गोहाना से मौका मिले.” बता दें कि योगेश्वर दत्त साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे.
बीजेपी की टिकट वाली टेंशन!
कुल मिलाकर देखें तो हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की टिकट वाली टेंशन बढ़ गई है. अब खबर है कि 1 सितंबर तक ही प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. दरअसल गुरूवार देर रात तक पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.इसमें प्रदेश की तमाम 90 सीटों पर चर्चा हुई.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने क्या कहा?
इस मीटिंग के बाद कुछ संभावित प्रत्याशियों के नाम बाहर आ गए हैं. इसके बाद टिकट की चाह रखने वालों ने दिल्ली की तरफ कूच शुरू कर दिया. हरियाणा बीजेपी से लेकर राष्ट्रीय नेताओं के फोन लगातार बजने लगे लेकिन दोपहर होते-होते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने स्थिति साफ कर दी.
उन्होंने साफ तौर से कहा, ”1 सितंबर तक ही प्रत्याशियों की पहली सूची आएगी और इससे पहले प्रदेश की कोर टीम बैठक करेगी. दोबारा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो सकती है, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे.”
हरियाणा में कब है विधानसभा का चुनाव?
गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश में एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें:
कहां से चुनाव लड़ेंगे हरियाणा के CM नायब सैनी? सीट बदलने के सवाल पर दिया बड़ा बयान
Published at : 30 Aug 2024 11:09 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने दिल्ली में डाला डेरा, इस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव
शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजेगा भारत? विदेश मंत्रालय ने कर दिया साफ
मौत से पहले अधूरी रह गई थी इस एक्ट्रेस की 12 फिल्में, फिर इन हसीनाओं ने किया था काम
8 पारियों का टेस्ट करियर, ठोक दिए 3 शतक और तीन पचासे; औसत में डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे रहा ये खिलाड़ी
वीडियोज
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार