सतना के हाई स्कूल इटमा में 8वीं के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छत से प्लास्टर गिर गया, जिसमें से एक छात्रा घायल हो गई। घटना शनिवार शाम लगभग 4 बजे की है। यह स्कूल रैगांव विधानसभा क्षेत्र में है, जहां से नगरीय प्रशासन आवास राज्य मंत्री प्रतिमा
.
छात्रा अनामिका गुप्ता परीक्षा दे रही थी, तभी पंखा चलने से कमजोर प्लास्टर गिर गया। मौके पर मौजूद शिक्षक पूनम गुप्ता और संतोष दुबे ने तुरंत छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद अनामिका ने वापस परीक्षा केंद्र में आकर बाकी बचे प्रश्नों को हल किया। अनामिका गुप्ता इटौरा के एक निजी विद्यालय की छात्रा हैं। उनके पिता का नाम धमेंद्र गुप्ता है।
270 विद्यार्थी दे रहे थे परीक्षा
हाई स्कूल इटमा में रैगांव क्लस्टर के 10 सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के कुल 270 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा को मामूली चोटें आईं थीं। उपचार के बाद उनकी स्थिति पूरी तरह ठीक है।
सतना-मैहर जिले में 127 स्कूल भवन जर्जर
सतना एवं मैहर जिले में मौजूदा समय में 127 जर्जर एवं जानलेवा स्कूल भवन चिन्हित हैं। गौरतलब है कि युक्तियुक्त करण के तहत विद्यार्थी विहीन 106 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल शिफ्ट किए गए थे। इन्हीं में से 95 ऐसी शालाएं हैं जो आज भी भवन विहीन हैं। हालत यह है कि भवन विहीन सरकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल या तो पेड़ों के नीचे लग रहे हैं या फिर किराए के भवनों में चल रहे हैं।
बजट का इंतजार
जानकारी के मुताबिक, जिला शिक्षा केंद्र ने 5 माह पहले जर्जर एवं नवीन स्कूल भवनों के निर्माण के प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन अभी तक इस मद में बजट का आवंटन नहीं किया गया है। स्थानीय स्तर पर जिला शिक्षा केंद्र के पास इस मद में किसी भी प्रकार के बजट का प्रावधान नहीं है। डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट की स्वीकृति मिलने के बाद ही समस्या का समाधान संभव है। जिला शिक्षा केंद्र के पास इस मद में बजट का प्रावधान नहीं है।