पंजाब पुलिस रतलाम आई:अफीम तस्करी का मामला, दो युवको को अपने साथ ले गई
रतलाम17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में पकड़ी गई अफीम के तार रतलाम के नामली से सामने आए है। सोमवार को पंजाब पुलिस नामली पहुंची। देर शाम दो युवकों को अपने साथ लेकर गई।
.
जानकारी के अनुसार अफीम तस्करी के मामले में पंजाब के जिला संगरुर के बेड़वा में कुछ लोगों को पंजाब पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ के आधार पर पंजाब पुलिस सोमवार को नामली पहुंची। अमन खान व रवि नाम के दो युवाओं को अपने साथ ले गई। इससे नामली में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस द्वारा नामली पुलिस थाने पर पहले आमद दी। इसके बाद पंजाब से सारी जानकारी लेकर आए पुलिस अधिकारी संबंधितों को अपने साथ लेकर गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ खुल कर बोलने के लिए तैयार नहीं है।