NEET UG Answer Key 2024 Released: नीट यूजी आंसर की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
NEET UG Answer Key 2024 Released: नीट यूजी आंसर की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
NEET UG Answer Key 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) का आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी नीट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/NEET के जरिए भी आंसर की देख सकते हैं. पिछले साल, 4 जून को, NTA ने उम्मीदवारों के लिए NEET आंसर की थी और फिर 13 जून को उन्होंने रिजल्ट जारी किया था.
NEET UG प्रोविजनल आंसर की से संबंधित कोई भी अपत्तियां हो, तो छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनौती दे सकते हैं. विशेषज्ञ समिति से परामर्श के बाद NTA फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर NEET UG रिजल्ट तैयार और जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 200 रुपये की फीस के साथ NEET UG 2024 आंसर की को चुनौती भी दे सकते हैं, जो वापस नहीं की जाएगी. उन्हें निर्धारित समय के भीतर प्रतिक्रिया पर आपत्ति करने के लिए शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को याद रखना चाहिए कि NEET UG फाइनल आंसर की जारी होने के बाद किसी भी मुद्दे और पूछताछ पर विचार नहीं किया जाएगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) आयोजित की. NEET UG 2024 परीक्षा लगभग एक लाख MBBS सीटों के लिए 24 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी.
NEET UG Answer Key 2024 ऐसे करें डाउनलोड
NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET UG Answer Key 2024 लिखा हो.
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
आंसर की डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…
यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
Tags: Answer Keys, NEET, Neet exam
FIRST PUBLISHED :
May 30, 2024, 08:35 IST