NEET 2024: नीट में अच्छे स्कोर की है चाहत, तो इन बातों पर करें फोकस, डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा
NEET UG 2024 Exam: अगर आप भारत में मेडिकल और डेंटल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको नीट की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है. इसे भारत में डॉक्टर बनने का एंट्री गेट भी माना जाता है. बिना इस गेट को पार किए डॉक्टर बनने का सपना साकार नहीं हो सकता है. नीट यूजी परीक्षा से पहले के आखिरी कुछ दिन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि वे महीनों की कड़ी तैयारी के आखिरी समय में होते हैं. इस समय नीट यूजी परीक्षा के कॉन्सेप्ट को रिवाइज्ड करने, सिलेबस को ठीक से समझने और टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करना होता है. अगर आप भी इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं और अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
NEET UG 2024 की परीक्षा में अच्छे स्कोर पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
इन दिनों को प्रभावी ढंग से परीक्षा के लिए योजना बनाना महत्वपूर्ण होता है, ताकि शरीर और मन आने वाली परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो सके. इस सीमित समय में हर विषय को गहराई से पढ़ने के लिए समय नहीं होता है, इस समय प्रॉब्लम सॉल्व करने पर ध्यान देना चाहिए. सभी विषयों में किसी भी तरह की उलझन को दूर करना और NEET की तैयारी के लिए अच्छे संसाधनों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल करना प्राथमिकता होनी चाहिए.
खुद के आकलन के लिए सैंपल टेस्ट या मॉक टेस्ट भी एक अच्छा तरीका है. छात्र पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों या सैंपल पेपर को हल करने का प्रयास कर सकते हैं और फिर इन टेस्टों में अपने परफॉर्मेंस का विश्लेषण करके अपनी ताकत और कमज़ोरियों को पहचान सकते हैं. टाइम मैनेजमेंट भी अक्सर विषयों के नॉलेज जितना ही महत्वपूर्ण होता है.
छात्रों को टाइम मैनेजमेंट स्किल बढ़ाने के लिए मॉक सेशन में NEET परीक्षा की समय-सीमा का सख्ती से पालन करना चाहिए. हाई-स्कोरिंग विषयों पर ध्यान केंद्रित करने से अध्ययन के समय को प्रभावी ढंग से विभाजित करने में मदद मिल सकती है. ऐसा करने का एक अच्छा तरीका एक अच्छा स्टडी टाइम टेबल बनाना होगा. एक नज़र में टाइम टेबल होने से यह सुनिश्चित होगा कि सभी महत्वपूर्ण विषयों को व्यापक रूप से कवर किया गया है और रिवाइज्ड के लिए पर्याप्त समय है.
प्रैक्टिस पेपर लिखना, कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझाना या फ़्लैशकार्ड बनाना जैसी सक्रिय स्मरण तकनीकें परीक्षा के दौरान जानकारी पुनः प्राप्त करने में मदद करने के लिए मेमोरी को मज़बूत बनाती है. पूरे स्टडी सेशन को एक ही विषय को देने से बचें. इसके बजाय, पूरे दिन अलग-अलग विषयों जैसे कि बायोलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री को रिवाइज्ड करें.
छात्रों को हर घंटे ध्यान केंद्रित स्टडी के बाद छोटे ब्रेक (10-15 मिनट) अपने शेड्यूल में शामिल करना चाहिए. उन्हें उठना चाहिए, चलना चाहिए, खिंचाव करना चाहिए और ताज़ी हवा लेनी चाहिए. ये ब्रेक बर्नआउट को रोकने और स्टडी सेशनों के दौरान कॉन्सेंट्रेट करने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें…
बिना परीक्षा ईएसआईसी में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 100000 पाएं सैलरी
.
Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 12:02 IST