निसान मोटर इंडिया ने आज (4 अक्टूबर) भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इसके अलावा अब SUV में 20 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे 40+ फीचर मिलेंगे।
कंपनी ने कार को 6 वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें विसिया, विसिया+, एसेंटा, एन-कनेक्टा, टेक्ना और टेक्ना+ शामिल है। कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 11.50 लाख रुपए तक जाती है। कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। आप इसे 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।