हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्स‘निशान हाथ है, काम करेगा थप्पड़ का…’, हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान
‘निशान हाथ है, काम करेगा थप्पड़ का…’, हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान
Vinesh Phogat: पहलवानी से राजनीति में आने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा.
By : मोहम्मद अलफैज | Updated at : 25 Sep 2024 03:53 PM (IST)
Vinesh Phogat Statement: भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) राजनीति में उतर चुकी हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालीफाई होने वाली भारतीय पहलवान ने पहलवानी को अलविदा कह दिया था. विनेश ने पहलवानी छोड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा. अब वह हरिणाया चुनाव से पहले प्रचार करने में लगी हुई हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय महिला पहलवान ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया.
विनेश ने कहा कि कांग्रेस के पंजे का निशान थप्पड़ का काम करेगा. चुनाव से पहले भाषण देते हुए विनेश ने कहा, “हाथ का निशान है, ये हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा.” इसके अलावा विनेश को कहते हुए सुना गया कि थप्पड़ की आवाज दिल्ली तक जाएगी.
कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है. जब महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ा था, उस वक्त बृज भूषण शरण सिंह ने कहा था कि अगर विनेश के साथ छेड़छाड़ हुई थी, तो उन्हें उसी वक्त थप्पड़ मारना चाहिए था. हालांकि उस वक्त बयान का पलटवार करते हुए विनेश ने कहा था कि उस वक्त इतनी हिम्मत नहीं थी.
बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा के जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान पर हैं. हरिणाया में 5 अक्टूबर से विधानसभा के चुनाव होने हैं. कुश्ती की रिंग में सभी पछाड़ने वाली विनेश पर सभी की नजरें होंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मैदान पर वह कैसे प्रदर्शन करती हैं.
विनेश फोगाट बन गई है समझदार नेता ? 🔥
विनेश बोली ताई याद रखना निशान हांथ का पंजा है काम करेगा थप्पड का 😂
2 अक्टूबर को थप्पड़ की आवाज दिल्ली तक जानी चाहिए विनेश फोगाट 40 हजार वोटों से जीत रही है
जो जो चाहता है BJP की सरकार न बने वही रीपोस्ट करे ✊🏻✊🏻 pic.twitter.com/JIgOwEuicL
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) September 24, 2024
राजनीति में आना जरूरी था
इंडिया टुडे को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में विनेश ने बताया कि राजनीति में आना उनके लिए मजबूरी बन गई थी. उन्होंने विकल्प के रूप में राजनीति में कदम नहीं रखा. पूर्व भारतीय पहलवान ने कहा, “हमने सड़कों पर लड़ाई की, लेकिन हमें क्या मिला? हमें दुर्व्यवहार और अपमान के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. मैं ओलंपिक में गई, लेकिन क्या मुझे न्याय मिला? कुछ नहीं मिला. हमें कभी न्याय नहीं मिला. राजनीति में कदम रखना कोई ऑप्शन नहीं था, बल्कि एक जरूरत थी.”
ये भी पढ़ें…
Published at : 25 Sep 2024 03:45 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘निशान हाथ है, काम करेगा थप्पड़ का’, हरियाणा चुनाव से पहले विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी के इस्तेमाल पर सामने आया असदुद्दीन ओवैसी का पहला रिएक्शन
इस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘भूल भूलैया 3’, कार्तिक आर्यन की फिल्म का दीवाली पर धमाका
‘बृजभूषण सिंह का भी होना चाहिए था एनकाउंटर’, अक्षय शिंदे केस पर बोले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनमोल कौंडिल्यअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार